Tuesday, 22 April, 2025

हिंदू नववर्ष पर कोटा में स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन

न्यूजवेव@ कोटा
हिंदू नववर्ष 2082 आयोजन समिति द्वारा कोटा के सेवन वंडर्स पार्क में शुक्रवार को एक दिवसीय स्वदेशी मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी, संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कालूलाल मीणा, पूर्व सांसद इज्जराज सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत प्रचारक मुरली, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस के सिंह, कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो.ए.के.व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी पन्नालाल शर्मा, गोपाललाल गर्ग, नरेंद्र कंसुरिया, अजय सिंह, मेला आयोजन समिति के संरक्षक ताराचंद गोयल, मेला संयोजक किशन पाठक एवं समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर सहित सभी पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मीडिया संयोजक अरविंद सिह सिसोदिया ने बताया कि अतिथियों ने स्वदेशी मेले में प्रदेश के स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन किया। मेले में भारतीय साहित्य, खाद्य वस्तुयें, आर्गेनिक उत्पाद, कपडे़, कई घरेलू उत्पाद, शिल्पकला के उत्पाद सहित हाथों से तैयार किये गये उत्पादों को देखकर शहर के नागरिकों में उत्साह दिखाई दिया। स्वदेशी मेला प्रांगण में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। कई लोक कलाकारों ने समूह नृत्य कर नववर्ष के वातावरण में भारतीय संस्कृति की विविधताओं का संदेश दिया।मेले में विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं।
30 मार्च को विराट हिंदू शोभायात्रा
हिंदू नववर्ष 2082 आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल व महामंत्री छगन माहुर ने बताया कि वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर 30 मार्च को दशहरा मैदान से दोपहर 12 बजे विराट हिंदू शोभायात्रा एवं मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें भगवा वाहिनी सहित शंखघ्वनी मुख्य आकर्षण होंगे। इसमें संतों की बग्गी सवारी, 51 हजार कलश से महिलाओं की उपस्थिति, भगवा साफा पहने युवा शक्ति, भजन मंडलियां, लोककलाकार, घोडे बग्गी, अखाडों के प्रमुख सहित कई आकर्षण रहेंगे। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्रीनाथपुरम में हिंदू धर्म सभा में बदल जायेगी। जिसे ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज, साध्वी सत्यप्रिया दीदी सहित अन्य संत संबोधित करेंगे।

(Visited 45 times, 1 visits today)

Check Also

जीवन में कथा श्रवण किये बिना भगवान नहीं मिलते- संत चिन्मय दास महाराज

भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तमाल कथा का भव्य शुभारंभ न्यूजवेव @ कोटा. भगवान …

error: Content is protected !!