– नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत से कोटा में रौनक लौटी
– बाहरी राज्यों से बडी संख्या में बच्चों व अभिभावकों के आने का सिलसिला जारी
– 2 अप्रैल तक एलन फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप का महा अवसर
न्यूजवेव @ कोटा
शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग के नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आगाज अप्रैल माह से होने जा रहा है। शहर में चारों ओर कोचिंग विद्यार्थियों की हलचल दिखाई देने लगी है। सबसे बडे कोचिंग संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN) कोटा में आईआईटी-जेईई व नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 2 अप्रैल से नये बैच शुरू हो रहे हैं।
एलन में नये बैच की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कोटा आने लगे हैं। इसी उत्साह को देखते हुए स्टूडेंट्स की सुविधा और प्रोत्साहन के लिए एलन करियर इंस्टीट्यूट की ओर से कोटा में 2 अप्रैल तक एडमिशन का महा अवसर शुरू किया गया है। इसके तहत स्टूडेंट्स एलन कोटा में एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का लाभ एलन स्कॉलरशिप-एडमिशन टेस्ट (A-SAT) में शामिल होकर प्राप्त किया जा सकता है। महा अवसर पर के तहत एलन कोटा सेंटर पर 2 अप्रैल तक रोजाना 1 से 3 बजे तक ए-सेट आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कोटा आ रहे हैं।
नेशनल लेवल पर भी ए-सेट की तिथियां जारी कर दी गई है। 30 मार्च के बाद 6 और 13 अप्रैल को देशभर में एलन के केन्द्रों पर नेशनल ए-सेट का आयोजन किया जा रहा है, एलन में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो सकते हैं। ए-सेट के माध्यम से हर स्ट्रीम का स्टूडेंट स्वयं का असेसमेंट कर सकता है। यह पेपर साइंटिफिक, एकेडमिक व साइकोलॉजिकल असेसमेंट के लिए तैयार किया जाता है, जिसमें बेस सब्जेक्ट व आईक्यू के प्रश्न होते हैं। पेपर के सांइटिफिक असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट को एलन द्वारा स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है। अधिक जानकारी एलन वेबसाइट www.allen in से ली जा सकती है।
इसलिये कोटा में एडमिशन लिया
इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक सलेक्शन देने वाले सबसे बडे कोचिंग संस्थान एलन में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें यहां आकर नेशनल लेवल के कॉम्पिटिशन जैसा वातावरण मिल जाता है। वे शिक्षकों की गाइडेंस व अपनी मेहनत से परफार्मेंस में इम्प्रूव कर पाते हैं। यहां आकर शांत शैक्षणिक वातावरण मिलने से पढाई के घंटे भी बढ जाते हैं।
वर्ष 2024 में हुई जेईई, नीट और ओलम्पियाड परीक्षाओं में एलन के परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहे। आईआईटी (IIT)और एम्स (AIIMS) में प्रवेश लेने वाला तथा इंटरनेशनल ओलिम्पियाड में हर चौथा स्टूडेंट एलन से है। साथ ही देश के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) सीट्स पर 10 हजार से अधिक एलन स्टूडेंट्स को प्रवेश मिला है।
अप्रैल में कौनसा बैच कब से
एलन कोटा में कक्षा 10 से 11 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए जेईई-मेन व एडवांस्ड के नर्चर बैच 4 अप्रैल से, कक्षा 11 से 12 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एंथुजियास्ट बैच 3 अप्रैल, वहीं 12वीं उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के लिए 16 अप्रैल से बैच शुरू हो रहे हैं। जेईई मेन के लिए नर्चर बैच 2 व 16 अप्रैल, एंथुजियास्ट बैच 2 अप्रैल व लीडर बैच 16 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इसी तरह प्री-मेडिकल नीट-यूजी (NEET-UG) की तैयारी करने वाले कक्षा 11 से 12 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए नर्चर बैच 2 व 16 अप्रैल, कक्षा 11 से 12 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एंथुजियास्ट बैच 3 व 23 अप्रैल, 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए लीडर बैच 8 अप्रैल तथा अचीवर बैच 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।