Wednesday, 24 December, 2025

कोटा में 15-16 फरवरी को होगी इंटरनेशनल वॉक-ओ-रन 2025

-रजिस्ट्रेशन शुरू,25 लाख के अवार्ड दिए जाएंगे
-अगले तीन माह होंगे कई आयोजन, हाफ मैराथन में इंटरनेशनल कैटेगरी भी
-6 किमी की कोटा केयर रन कोचिंग स्टूडेंट्स के नाम।
न्यूजवेव @ कोटा
हैल्थ अवेयरनेस और हैप्पीनेस को समर्पित उत्तर भारत के मेगा रनिंग इवेंट के पांचवे एडिशन की घोषणा 24 नवम्बर को जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ कैम्पस में कोटा में की गई। शहर में हार्ट वाइज सोसायटी द्वारा “वॉक ओ रन” (Walk-O-Run) का विराट आयोजन 15-16 फरवरी 2025 को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों और हार्टवाइज टीम ने वेबसाइट और पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, रनिंग एंबेसेडर्स, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर शहर के रनिंग एंबेसर्डस और स्पॉन्सर्स का सम्मान भी किया गया। वॉक-ओ-रन 2025 के मुख्य प्रायोजकों में टाइटल स्पोंसर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, पावर्ड बॉय हरमित हुंंडई और को-पावर्ड बॉय हाइड्रो शार्क हैं।
5 वर्ष बाद 5 गुना उत्साह-
हार्टवाइज सोसायटी के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि पांच वर्ष बाद एक बार फिर से यह आयोजन होने जा रहा है। हार्टवाइज टीम में उत्साह भी पांच गुना है और इस बार आयोजन की उपलब्धि भी पहले से ज्यादा बेहतर हासिल की जाएगी। वॉक-ओ-रन 2025 की थीम हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस रखी गई है। इसी थीम पर अगले तीन माह में कई कार्यक्रम किए जाएंगे। वॉक-ओ-रन 2025 में 25 लाख के उपहार एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य रूप से रजिस्टर्ड धावकों के लिए 8 ई-बाइक और 8 स्पोर्ट्स बाइक की लॉटरी निकाली जाएगी।

डॉ.गोयल ने बताया कि कोविड के चलते आयोजन में अंतराल आया। भारत में बढ़ती हृदय रोग की घटनाओं को देखते हुए जीवनशैली में बदलाव से लोगों को जागरूक करना जरूरी है। शहर को भी एक जोश भरे इवेंट की जरूरत है जो ऊर्जा का संचार कर सके। इसे देखते हुए पूरे जोश के साथ इस आयोजन की तैयारियां की जा रही है। आयोजन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की वॉक होगी। वाक-ओ-रन में इंटरनेशनल कैटेगरी भी रखी गई है।

इस अवसर पर वॉक-ओ-रन 2019 में बने रिकॉर्ड्स की प्रति सीबीएसई सहोदय कॉम्पलेक्स को सौंपी गई। कार्यक्रम में मौजूद सहोदय सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीपसिंह गौड एवं सचिव लता कोठारी को यह प्रति सौंपी गई।

कार्यक्रम में अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन, एलन के निदेशक डॉ.गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी व डॉ बृजेश माहेश्वरी, श्रीराम रेयंस के वी के जेटली, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.संगीता सक्सेना, आईएमए अध्यक्ष डॉ.मीनाक्षी शारदा, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, केईडीएल से बिमल कुमार सहित गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन हार्टवाइज टीम द्वारा किया गया।

टीम हार्टवाइज के डॉ.सुरभि गोयल, कमलदीप सिंह, तरुमित बेदी, अजय मित्तल, कपिल जैन, सुमित अग्रवाल, विनेश गुप्ता, निखिल जैन, अनीश बिरला, राहुल सेठी, दीपक मेहता, अपूर्वा चौधरी, आशीष अरोड़ा, उमेश गोयल, हिमांशु, रजत अजमेरा सहित अन्य मौजूद रहे। तरुमित बेदी ने धन्यवाद दिया। संचालन सुमित अग्रवाल व कपिल जैन ने किया।
इन रनर्स का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में कोटा शहर के रनिंग एंबेसडर्स अजय सेठी, शक्ति सिंह हाड़ा, नरेन्द्र अवस्थी, पंकज सेठी, अश्विन मक्कड़, निधि कासलीवाल, एमएस चौहान एवं मीनल चौहान, नितिन सैनी-अंशुल सैनी, मृगेश गुप्ता, रजनीश न्याति का सम्मान किया गया।
8 ई-बाइक्स और 8 स्पोर्ट्स बाइक की लॉटरी
वॉक-ओ-रन के प्रति शहरवासियों में उत्साह बढ़ाने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे। इसमें कोटा फेस्टिवल के तहत हैरिटेज वॉक, ग्लो रन, वर्ल्ड यूथ डे के आयोजन शामिल होंगे। इसके साथ ही स्कूल्स में ड्राइंग कम्पीटिशन, स्लोगन कम्पीटिशन के साथ आॅनलाइन कम्पीटिशन भी होंगे। रजिस्टर्ड धावकों के लिए 8 ई-बाइक्स और 8 स्पोर्ट्स बाइक की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही 25 लाख के उपहार व पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस बार “कोटा केयर्स रन”
वॉक-ओ-रन में फैमिली रन में सर्वाधिक शहरवासी शामिल होते हैं। इस वर्ष इस रन को कोटा के दिल कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित किया गया है। इस रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया है। कोटा एनर्जी के लिए पहचाना जाता है तो यहां उदासी नहीं होनी चाहिए। कोटा की हेल्थ और हैप्पीनेस को बनाए रखने के लिए कोटा केयर्स रन में ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों की सहभागिता के प्रयास किए जाएंगे। कोटा केयर्स रन के तहत कई आयोजन भी कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ किए जाएंगे।
तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये-
डॉ.गोयल ने बताया कि 2016 में हुए पहले इवेंट के बाद लगातार चार वर्षों तक इस आयोजन को शहर का बहुत अधिक समर्थन मिला। 2019 में हुए वॉक ओ रन के लिए हार्टवाइज सोसायटी को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से तीन अवार्ड दिए गए। इसमें बच्चों की सबसे बड़ी मैराथन वॉक, जिसमें 17845 बच्चों ने भाग लिया। दूसरा सबसे बड़ा जुम्बा डांस, जिसमें 14538 लोग शामिल हुए। इसके साथ ही हेल्थ विषय पर आयोजित सबसे बड़े ड्राइंग कम्पीटिशन, जिसमें 29800 स्टूडेंट्स ने ड्राइंग बनाई।
हार्टवाइज ग्रुप द्वारा हेल्थ अवेयरनेस-
हार्टवाइज ग्रुप की स्थापना फरवरी 2015 में शहर के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.साकेत गोयल ने की। शुरूआत फेसबुक पेज पर स्वास्थ्य जागरूकता की पहल के साथ हुई। स्वास्थ्य के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए शुरू किए गए इस ग्रुप से वर्तमान में 25 हजार से अधिक सदस्य जुडे़ हैं। इसके बाद हार्टवाइज ग्रुप को रजिस्टर्ड करवाते हुए संस्था का रूप दिया गया और शहर के स्वस्थ रखने के लिए कई इवेंट शुरू करने का ध्येय है।

(Visited 316 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!