Monday, 13 January, 2025

कोटा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण मई,2025 से शुरू होगा

– ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को पर्यावरण मंत्रालय की मिली मंजूरी
– लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की समीक्षा बैठक,  2027 तक निर्माण पूरा होने की डेडलाइन तय
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इससे नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य मई, 2025 से प्रारम्भ होने का रास्ता खुल गया है।
बुधवार को संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला की अध्यक्षता में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन और अधिकारियों के साथ राजस्‍थान राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हाईब्रिड मोड में आयोजित की गई। बैठक में हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति, पर्यावरणीय पहलुओं, और अन्य आवश्यक स्वीकृतियों की समीक्षा के साथ दिसंबर 2027 तक हवाई अड्डा निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने की समय-सीमा तक की गई।
बैठक में AAI  के अधिकारियों ने बिरला को बताया कि कोटा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण कार्य समस्‍त आवश्‍यक स्‍वीकृतियों के उपरांत मई 2025 से प्रारंभ कर दिया जाएगा और इस हवाई अड्डे का संचालन दिसंबर 2027 तक शुरू कर दिया जाएगा।
1005 एकड़ में बनेगा कोटा एयरपोर्ट
यह हवाई अड्डा राजस्थान के कोटा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर, 1005 एकड़ क्षेत्र में निर्मित किया जा रहा है। इस हवाई अड्डे में 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे होगा। नवीन हवाई अड्डे पर सात विमान पार्किंग क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा। यह हवाई अड्डा प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों और प्रति घंटे 1,000 यात्रियों की क्षमता प्रदान करेगा। हवाई अड्डे को NH-52 से जोड़े जाने के लिए चार लेन की 30 मीटर संपर्क सड़क निर्माण का भी प्रस्ताव है। इस हवाई अड्डे को इस रूप में नियोजित किया जा रहा है कि वर्तमान में घरेलू उड़ानों में उपयोग में आ रहे सबसे बड़े हवाई जहाज भी यहां से उड़ान भर सकेंगे। भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी संचालित हो सकेंगी।
राजस्थान के वन विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट अरीजीत बनर्जी ने जानकारी दी कि कोटा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय से भूमि हस्तांतरण की अनुमति प्राप्त हो गई है। राजस्थान सरकार के वन विभाग ने भी इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है।
10 हजार नए पेड़ लगेंगे
स्पीकर ओम बिरला की पहल पर पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से KDA द्वारा 10,000 नए पेड़ भी लगाए जाएंगे।
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ फ्लाइंग क्लब भी बनेगा
हवाई अड्डे के साथ पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग क्लब, फ्लाइंग स्कूल का विकास किया जायेगा। रक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2023 में कोटा हवाई अड्डे के लिए एनओसी जारी की थी। इसके बाद, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राजस्थान सरकार के बीच जुलाई 2024 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) हस्ताक्षरित हुआ था।
DPR अंतिम चरण में
इसी माह DPR का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में AAI ने प्रस्तुतिकरण में बताया कि प्रथम चरण में 1005 एकड़ क्षेत्रफल में 3200 मीटर लंबी हवाई पट्टी, 7 पार्किंग बे, 20000 वर्ग मीटर टर्मिनल बिल्डिंग, 14 चैक-इन काउंटर, 2 कन्वेयर बेल्ट व 4 X-BIS के साथ सलाना 20 लाख यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाएं विकसित की जायेंगी।
बैठक में PGCIL के लाईन शीघ्र स्‍थानांतरित करने, पेयजल आपूर्ति के लिए शीघ्र डिमाण्‍ड नोट जमा कर कार्य प्रारंभ करने, विद्युत  आपूर्ति के लिए शीघ्र डिमाण्‍ड नोट जमा कर कार्य प्रारंभ करने, संपर्क सड़क का शीघ्र निर्माण करने, 11 केवी लाईन शीघ्र स्‍थानांतरित करने व अन्‍य अंतर-विभागीय मुद्दों का समाधान कर समस्‍त कार्यों की समय-सीमा निर्धारित की गई।
 बिरला ने  भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (AAI) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोटा एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं विकसित की जाए तथा यह प्रावधान रखा जाए कि भविष्‍य में कोटा से अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ाने भी प्रारंभ की जा सके।
बैठक में विपिन कुमार, अध्‍यक्ष, भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण, अनिल गुप्‍ता, सदस्‍य (योजना), भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण,  कार्यकारी निदेशक- PGCIL, गौरव गोयल, संयुक्‍त सचिव, लोक सभा सचिवालय, राजस्‍थान सरकार से प्रवीण गुप्‍ता, प्रमुख शासन सचिव, लोक निर्माण विभाग, भास्‍कर सावंत, प्रमुख शासन सचिव, PHED,  अरीजीत बनर्जी, प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक,   जोगाराम, सचिव, सामान्‍य प्रशासन विभाग, आरती डोगरा, अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,  रविन्‍द्र गोस्‍वामी, कलेक्‍टर, कोटा, अक्षय गोदारा, कलेक्‍टर, बूंदी व अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
(Visited 196 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!