Thursday, 29 January, 2026

यूजीसी कानून के खिलाफ कोटा में सवर्ण समाज ने भरी हुंकार

2 फरवरी को सड़कों पर उतरेगा सवर्ण समाज
न्यूजवेव@कोटा 
सवर्ण समाज मंच कोटा द्वारा यूजीसी नियमों के विरोध में 2 फरवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सड़कों पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
गुरुवार को अखिल ब्राह्मण महासभा विज्ञान नगर भवन में आयोजित सवर्ण समाज मंच की बैठक में करणी सेना के निर्भय सिंह, ब्राह्मण समाज के राजेंद्र गौतम, सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के अध्यक्ष प्रकाश बज ने कहा कि नया यूजीसी कानून हमारी नई पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद कर देगा। उन्होंने कहा कि देशभर में इतने सवर्ण विधायक और सांसद होने के बावजूद एकतरफा कानून बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे सवर्ण समाज में जनआक्रोश बढता जा रहा है।
राजपूत समाज के भवानीसिंह सोलंकी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहे जब तक सुप्रीम कोर्ट से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आ जाता। ब्राह्मण समाज के सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोटा के सवर्ण विधायकों एवं सांसद द्वारा इस कानून पर सार्वजनिक बयान दिया जाये।
अनिल तिवारी ने कहा कि यूजीसी कानून सवर्ण समाज के भविष्य पर कुठाराघात है। सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने के बावजूद सवर्ण समाज के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। समता आंदोलन समिति के जिला अध्यक्ष गोपाल गर्ग ने कहा कि आरक्षण की लड़ाई वर्षों से चल रही है लेकिन सरकार लगातार सवर्ण समाज को पीछे धकेल रही है। अब समाज को अपने बच्चों के भविष्य के लिए निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने एंड्रोसिटी एक्ट और प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण से हो रहे नुकसान पर भी ध्यान दिलाया। पोकरा समाज के सुनील पोकरा ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए युवाओं को इस कानून के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।
सवर्ण समाज के प्रवक्ता ने बताया कि 2 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन में प्रत्येक परिवार से भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सभी समाज जन सीआईडी ग्राउंड में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान ईडब्ल्यूएस में राजनीतिक आरक्षण 10 प्रतिशत लागू करने एवं जनरल सीट पर जनरल प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई जाएगी।
बैठक में रामस्वरूप शर्मा, संजय शर्मा, धर्मेंद्र दीक्षित, राजेंद्र शर्मा, करणी सेना के निर्भय सिंह, कमल सिंह बडगुर्जर, अंजलि जैन चंद्र, प्रकाश सक्सेना, वीरेंद्र सिंह, अरविंद कौशल, गिरिराज शर्मा, हौसला प्रसाद शुक्ला, शिवकांत नंदवाना, हीरेंद्र शर्मा, डॉ. एल एन शर्मा, किशन पाठक, जगमोहन गौतम, एडवोकेट हर्षित गौतम, एडवोकेट पदम गौतम, ओम तनकारिया, मनीष तिवारी,जितेंद्र गौतम, गिरिराज शर्मा, लहरी शंकर गौतम, एडवोकेट उपेंद्र सिंह राठौड़ एवं आरसी गुप्ता नहुष व्यास, दिलीप आदित्य परमानंद दाधीच सहित कई प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुये।

(Visited 11 times, 11 visits today)

Check Also

बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की विराट श्रीराम कथा में पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु

रामगंजमंडी में तीन दिवसीय श्रीराम कथा एवं गो महोत्सव का भव्य शुभारंभ न्यूजवेव @ कोटा …

error: Content is protected !!