Monday, 13 January, 2025

कोटा में आदिवासी विश्वविद्यालय आदिवासी समाज के विकास का प्रतीक -ऊर्जा मंत्री

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल संकुल बनाया जा रहा है
न्यूजवेव@कोटा 

विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि गौरव की बात है कि विश्व का पहला आदिवासी विश्वविद्यालय कोटा में है और कोटा की स्थापना भी कोटिया भील द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा आदिवासी समाज के छोटे-बड़े व्यक्ति के सहयोग से इसका भव्य निर्माण इस बात का साक्षी है कि आज आदिवासी समाज भी समाज एवं विकास की मुख्य धारा से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित होने का संकल्प लिया है वह इसी तरह पूर्ण होगा। हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आदिवासी समाज से हैं। यह समस्त भारत के लिए गर्व का विषय है।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल संकुल बनाया जा रहा है वह समस्त हाड़ौती क्षेत्र, राजस्थान एवं पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि इस स्टेडियम का लोकार्पण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के करकमलों द्वारा कराया जाए।
विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश में जल, जंगल, जमीन, वन्यजीव, पहाड़ों की सुरक्षा में आदिवासियों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर युवाओं को शिक्षा, सभ्यता संस्कृति के साथ विकास एवं समृद्धि पथ पर अग्रसर करेगा।
मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में रोजगार परक कोर्स

शाहाबाद से विधायक ललित मीणा ने कहां कि यह विश्वविद्यालय आदिवासी समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि उच्च शिक्षा से ही सभ्यता, संस्कृति की सुरक्षा के साथ विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में भी युवाओं को इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक कोर्स के माध्यम से आदिवासी युवाओं को राष्ट्र के विकास से जोड़ा जाए ताकि भारत का हर वर्ग, जाति, समूह विकसित हो सके। एसीईओ राजेश मीणा ने कहा इस विश्वविद्यालय का निर्माण बहुत उच्च मानकों पर किया गया है एवं वह दिन दूर नहीं जब इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के लिए विश्व एवं भारत के हर कोने से छात्र आएंगे और इसमें शिक्षा ग्रहण करके गर्व महसूस करेंगे।
मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आरडी मीणा ने विश्वविद्यालय के हर कोर्स में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोटा की पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा ने कहा की यह विश्वविद्यालय मात्र आदिवासी समाज के लिए ही नहीं बल्कि हाड़ौती क्षेत्र के सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां गुणवत्ता पूर्ण रोजगार परक कोर्स कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के वीसीडी के तिवारी, कुल सचिव एन.के. शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं समाज के प्रबुद्ध एवं सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

(Visited 93 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!