न्यूजवेव @ कोटा
शहर के रानपुर में निर्माणाधीन जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के खेल संकुल निर्माण में हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की सहायता देने की अनुशंसा की है।
विवि निर्माण समिति के सदस्य ललित कुमार मीणा ने बताया कि रानपुर में जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के कैम्पस में कई ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। विश्वविद्यालय निर्माण हेतु अब तक प्रदेश के विधायकों द्वारा विधायक कोष से लगभग 8 करोड़ 40 लाख रुपए की सहायता प्राप्त हो चुकी है। निर्माणाधीन खेल शिक्षा संकुल में 10 लाख रू का आर्थिक योगदान करने पर समिति के पदाधिकारियों ने करौली जिले के हिंडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरोसी लाल जाटव एवं सहयोगी जयसिंह मीणा पटोंदा एवं हरिसिंह मीणा का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि कोटा में जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय हेतु राज्य सरकार द्वारा रानपुर में 25 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। इस आदिवासी विवि के निर्माण हेतु लगभग 2200 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अब तक 15 करोड़ रू की राशि एकत्रित की गई। जिससे इसका भवन निर्माण पूरा हो चुका है। इस विवि में कई प्रोफेशनल कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। जल्द ही इसके नियम बनाकर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।