न्यूजवेव @ कोटा
अखिल भारतीय श्री मीणा सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति कोटा द्वारा नदी पार मीणा समाज का नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य सम्मिलित हुए।
ललित कुमार मीणा एवं अशोक मीणा ने बताया कि नदी पार मीणा समाज की रानपुर, कोटा में निर्माणाधीन देश की पहली आदिवासी यूनिवर्सिटी को लेकर नान्ता रोड कुन्हाड़ी पर बैठक हुई जिसमें समाजबन्धुओं द्वारा 45 लाख रुपए एकत्रित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक आर डी मीण, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, श्रीमती कमला मीणा, सेवानिवृत्त आईपीएस बालमुकुंद मीना, सेवानिवृत्त आरएएस आर डी मीना, उप मुख्य अभियंता आरपी मीणा, हरि प्रकाश मीणा एवं अन्य उपस्थित रहे।
इन्होंने किया आर्थिक सहयोग
आदिवासी यूनिवर्सिटी के निर्माण हेतु पूर्व प्रधान मोतीलाल, सरपंच आनंदी लाल मीणा, पार्षद रवि मीणा, एईएन ज्ञान मीना राजेंद्र मीणा, ओम प्रकाश, पारसराम, कोटा थर्मल के उप मुख्य अभियंता आरपी मीणा, डॉ.बी एल मीणा, डॉ. धर्मराज मीणा, माहीलाल मीणा थर्मल, रघुवीर सुरेश मीणा, प्रियंका मीणाए, कृपा शंकर, भवानी शंकर, भंवर लाल मीणा बिरधीलाल मीणा, भवानी शंकर मीणा आदि ने सहयोग किया।
घर-घर पीले चावल बाटें
कार्यक्रम संयोजक गणेश राम मीणा, अर्जुन लाल मीणा, ललित कुमार मीणा, जगदीश मीणा, घनश्याम मीणा, अशोक मीणा, धर्मराज मीणा एवं प्रभुलाल मीणा ने बताया कि 16 जनवरी से घर-घर जाकर नदी पार के मीणा समाज के लोगों को यूनिवर्सिटी निर्माण में सहयोग के लिए पीले चावल बांटे गए।