Thursday, 12 December, 2024

आर्य समाज ने यज्ञ से कोरोना रोगियों में बढ़ाई सकारात्मक उर्जा

मेडिकल कॉलेज कोटा एवं एलन द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर में किया यज्ञ
न्यूजवेव @ कोटा
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से आर्य उप प्रतिनिधि सभा कोटा संभाग द्वारा अलग-अलग शहर-कस्बों में कोरोना मुक्ति के लिए कोरोना मुक्ति यज्ञ अभियान चलाया जा रहा है।
आर्य समाज के प्रचार प्रभारी आचार्य अग्निमित्र शास्त्री ने बताया कि संभागीय प्रधान अर्जुनदेव चड्डा के निर्देशन पर घर-घर यज्ञ अभियान के साथ ही शनिवार को मेडिकल कॉलेज कोटा एवं एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा कोटा यूनिवर्सिटी में संचालित कोविड केयर सेंटर में कोरोना मुक्ति एवं वातावरण शुद्धि के लिए विशेष यज्ञ किया। आर्य समाज के मंत्री उमेश कुर्मी, राधावल्लभ राठौर, किशन आर्य, संभागीय महिला मंत्री सुशीला कुर्मी द्वारा वैदिक देव यज्ञ किया गया।


एलन निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि आर्य समाज के यज्ञ अभियान के माध्यम से कोरोना रोगियों में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि जब वातावरण में कोरोना संक्रमण प्रभावी है, ऐसे समय में आर्य समाज द्वारा पर्यावरण शुद्धि एवं रोगियों में सकारात्मक उर्जा बढ़ाने के लिये यज्ञ करना प्रशसंनीय है।
इस अवसर पर एलन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत, संजय अग्रवाल, वरिष्ठ एडवोकेट एवं मंत्री चंद्र मोहन कुशवाहा, मेडिकल कॉलेज के डॉ. आशीष व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आर्य समाज के संभागीय महामंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि रोग निवारक विशेष औषधियों से निर्मित हवन सामग्री से गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी गई।

(Visited 415 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!