अवसर : फिजिक्स वाला द्वारा NSAT परीक्षा के लिये निशुल्क ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ, कक्षा-6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स दे सकते हैं परीक्षा
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
भारत की अग्रणी शिक्षा कंपनी फिजिक्स वाला ने NSAT (राष्ट्रीय स्कॉलरशिप सामान्य प्रवेश परीक्षा) 2024 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करते हुये NEET-UG और IIT-JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को 250 करोड रूपये की बम्पर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इसके लिये देशभर के विद्यार्थी NSAT-2024 के लिये निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह परीक्षा 1 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन और 6 और 13 अक्टूबर को ऑफलाइन मोड में निर्घारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह अवसर कक्षा-6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिये है। इसमें साइंस मैथ्स व बायोलॉजी दोेनो संकायों के छात्र शामिल हो सकते हैं। स्कॉलरशिप परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2024 में घोषित किया जायेगा।
मेगा स्कॉलरशिप परीक्षा में शीर्ष 1000 छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें आवास भी शामिल है। इनमें शीर्ष 500 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, छात्र एक विशेष रैंकर्स ग्रुप में शामिल हो सकते हैं, जिससे उनकी NEET-UG और IIT-JEE जैसी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में शीर्ष रैंकिंग सुरक्षित करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
पीडब्ल्यू विद्यापीठ द्वारा देश के प्रत्येक वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में अच्छे अवसर प्रदान करने के लिये प्रतिवर्ष यह स्कॉलरशिप परीक्षा NSAT आयोजित की जाती है, जिससे निर्धन वर्ग के छात्रों को भी आगे पढाई करने के लिये आर्थिक संबल मिल सके।
JEE व NEET स्टूडेंट्स को PW NSAT 2024 से मिलेगी 250 करोड़ की स्कॉलरशिप
(Visited 230 times, 1 visits today)