सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा, कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (रेजोनेट)
न्यूजवेव @ कोटा
जेईई व नीट की तैयारी के लिए देशभर में प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान रेजोनेंस ने सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की है। संस्थान के प्रबंध निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को निःशुल्क रेजोनेंस नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (रेजोनेट) स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह टेस्ट सत्र 2023-24 में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12 में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रहेगा।
इस टेस्ट के माध्यम से सत्र 2024-25 में रेजोनेंस के साथ जुड़कर जेईई, नीट, ओलम्पियाड या बोर्ड व स्कूल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जायेगी। यह टेस्ट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम में होगा । ऑनलाइन टेस्ट विद्यार्थी अपने लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल पर दे सकता है जबकि ऑफलाइन टेस्ट रेजोनेंस के पूरे भारत में फेले हुए अध्ययन केंद्रों पर करवाया जाएगा।
दोनों मोड में होगा टेस्ट
कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए यह टेस्ट हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में 2 घंटे का होगा जबकि कक्षा 4 से 9 के विद्यार्थियों के लिए यह टेस्ट केवल अंग्रेजी माध्यम में डेढ़ घंटे का होगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही टेस्ट सुबह व शाम दोनों पारियों में रखे गए हैं ताकि विद्यार्थी अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी एक टेस्ट में शामिल हो सकता है ।
इस टेस्ट के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को कम से कम 10% से लेकर अधिकतम 100% तक स्कॉलरशिप दी जाएगी साथ ही इस टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थी न्यूनतम फीस व अधिकतम स्कॉलरशिप या बचत का लाभ ले सकते हैं । इस टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थी अधिकतम 243000 तक की बचत कर सकते हैं ।
स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की वेबसाइट www.resonace.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए 0744-2777777 पर कॉल कर सकते हैं ।