Monday, 12 January, 2026

एस.आर.पब्लिक स्कूल का स्कॉलरशिप टेस्ट ‘SR-ASSET’ 19 मार्च को

अवसर : कक्षा-1 से 9वीं तक के विद्यार्थियों को नये सत्र में प्रवेश पर ट्यूशन फीस में मिलेगी स्कॉलरशिप
न्यूजवेव@ कोटा

शिक्षा नगरी में उभरते शिक्षा संस्थान एस.आर.पब्लिक स्कूल (SRPS) ने इस वर्ष सभी वर्गाें के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ’एस.आर.-एकेडेमिक एंड स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप इलिजिबिलिटी टेस्ट (SR-ASSET) स्कॉलरशिप टेस्ट लांच किया है। शुक्रवार को स्कूल के चेयरमैन आनंद राठी एवं निदेशक आईआईटीयन अंकित राठी ने इसका पोस्टर विमोचन किया।

इसमें चयनित विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में छात्रवृत्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी स्कूल में कक्षा-1 से 9वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी इस टेस्ट में निःशुल्क भाग ले सकते हैं। इसके लिये उन्हें 17 मार्च तक निःशुल्क पंजीयन करवाना है। इसके पश्चात ऑन द स्पॉट पंजीयन शुल्क देय होगा। अन्य जानकारी के लिये विद्यालय में संपर्क करें।
1 घंटे का ऑब्जेक्टिव पेपर
19 मार्च रविवार को एस.आर. पब्लिक स्कूल परिसर में सुबह 10 से 11 बजे तक 1 घंटे का यह लिखित टेस्ट आयोजित किया जायेगा। इसमें विभिन्न कक्षाओं के अनुसार, कुल 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस टेस्ट में कक्षा स्तर के अनुसार, हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, करंट अफेयर्स व लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होंगे।
छात्राओं व सैनिकों के बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति
एस.आर.एसेट स्कॉलरशिप टेस्ट में सैनिकों, अर्द्ध सुरक्षा बलों, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, सरकारी व निजी शिक्षकों के बच्चों एवं छात्राओं को अगली कक्षा में पढ़ाई के लिये विशेष स्कॉलरशिप दी जायेगी। स्पोर्ट्स एवं अन्य विधाओं में स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अधिकतम 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व स्थानीय पार्षद सुशील शर्मा, फतेह बहादुर सिंह, नरेन्द्र मेघवाल, विजयलक्ष्मी प्रजापति भी उपस्थित रही।

(Visited 280 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को खैराबाद में

समाज के युवाओं को समाज में ही श्रेष्ठ जीवनसाथी चुनने के लिये एक से अधिक …

error: Content is protected !!