जेईई-मेन के तीसरे चरण में भी रेजोनेंस के विद्यार्थियों ने बजाया सफलता का डंका
न्यूजवेव कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित जेईई-मेन जुलाई अटेम्प्ट के रिजल्ट में रेजोनेंस संस्थान के कुल 15 विद्यार्थियों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं गणित विषय में 100 परसेंन्टाइल स्कोर अर्जित किया है। इनमें से 6 विद्यार्थी नियमित क्लासरूम एवं 9 विद्यार्थी डीएलपी में अध्ययनरत रहे। अब तक प्राप्त परिणामों में रेजोनेंस के विद्यार्थियों 904 विद्यार्थियों (क्लासरूम से 587 एवं दूरस्थ से 317 विद्यार्थियों) ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 90 परसेंन्टाईल से अधिक अंक प्राप्त किये। जबकि 559 विद्यार्थियों (क्लासरूम से 341 एवं दूरस्थ से 218 विद्यार्थियों) ने 95 परसेंन्टाईल से अधिक स्कोर प्राप्त किया।
इसी तरह, 150 विद्यार्थियों (क्लासरूम से 91 एवं दूरस्थ से 59) ने 99 परसेन्टाईल से अधिक एवं 6 विद्यार्थियों (क्लासरूम से 3 एवं दूरस्थ से 3) ने 99.95 परसेन्टाईल से अधिक स्कोर अर्जित किया।
क्लासरूम छात्र आर्यान्ष कुमार सिंह एसटी केटेगरी में ऑल इंडियां टॉपर रहे। रेजोनेंस के दूरस्थ पाठ्यक्रम केे छात्र सूर्यज्योति दास त्रिपुरा के स्टेट टॉपर रहे। दूरस्थ पाठ्यक्रम के ही रूचिर सिंह अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉपर रहे।
जेईई-मेेन,2021 के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की गई। जिसके लिए 7.09 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 13 लैंग्वेज में 334 शहरों के 915 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। रेजोनेंस के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.के. वर्मा ने विद्यार्थियों को जेईई-मेन में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई देते हुये आगामी परीक्षाओं के लिए शुुभकामनाएं दी।
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2021/08/JEE2020.jpg)
जेईई-मेन में रेजोनेंस के 15 विद्यार्थियों को 100 परसेन्टाइल अंक
(Visited 198 times, 1 visits today)