न्यूजवेव @ नईदिल्ली
अमेरिकी स्टार्टअप जिपलाइन ने हैल्थकेअर के लिए एक उपयोगी ड्रोन विकसित किया है। जो जरूरत पड़ने पर रोगी तक पहुंचकर दवाइयां, टीके और खून आदि डिलिवर करेगा।
दरअसल, हॉस्पिटल अपना ऑर्डर जिपलाइन को टेक्स्ट करते हैं, जिसके बाद ड्रोन जिपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से पैकेज उठाकर डिलीवरी के लिए निकलता है। करीब 100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार वाला यह ड्रोन निश्चित स्थान पर पहुंच कर पैराशूट के जरिए डिलीवरी करता है।
(Visited 251 times, 1 visits today)