महासंगम : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा आएंगे स्वामी रामदेव व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे। करीब 1.50 लाख लोग योग का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। कोटा में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू।
न्यूजवेव @ जयपुर/कोटा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को कोटा शहर में योग महासंगम का कीर्तिमान बनेगा। दुनिया में योग को लोकप्रिय बनााने के लिए 21 को कोटा में आरएसी ग्राउंड पर लगभग 1.50 लाख स्कूल, कोचिंग छात्र, युवा, महिलाएं व पुरुष एक साथ योग करेंगे।
इस राज्यस्तरीय योग शिविर में योग गुरु स्वामी रामदेव के आगमन से इसे विश्व मे लाइव दिखाया जाएगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी शिविर में होगी। इस विराट योग महासंगम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेसहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अपने 21 जून को अपने प्रभारी जिलों में रहेंगे, जहां वे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग शिविर के अतिथि होंगे। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कोटा में राज्य स्तरीय योग दिवस नए आयाम स्थापित करेगा। यह आयोजन देश-दुनिया में हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनेगा
उन्होंने प्रस्तावित स्थल पर योग के लिए आने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षित वाहनों की व्यवस्था कर रूटचार्ट तय करने, बैठने के लिए मैटिंग व बिछावट करने, कार्यक्रम को लाइव करने के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने राजधानी के सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि योग दिवस की तैयारियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें। योग दिवस में सभी समुदाय व आयुवर्ग के लोगों की भागीदारी रहेगी, समारोह स्थल पर छाया, पानी एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्थाएं की जाए। योग दिवस के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं आयुर्वेद विभाग, जिला कलक्टर कोटा एवं पुलिस अधीक्षक शहर कोटा रहेंगे।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि योग दिवस आरएसी मैदान में मनाया जाएगा। जहां नगर निगम, यूआईटी व पीडब्ल्यूडी द्वारा संयुक्त तैयारियां की जा रही है। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समितियां गठित की गई हैं। पतंजली संस्था एवं संयोजक संस्था रेजोनेन्स द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
आला अफसर रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उप्रेती, अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृत शिक्षा आरएस श्रीवास्तव, प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती रोली सिंह, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं आयुर्वेद आनंद कुमार, शासन सचिव पंचायती राज कुंजी लाल मीणा, शासन सचिव उच्च शिक्षा आशुतोष एटी पेंडेकर, जिला कलक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक शहर कोटा अंशुमन भौमिया, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा, निदेशक आयुर्वेद स्नेहलता पंवार, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. बीके माथुर, रेजोनेंस के निदेशक आर.के.वर्मा सहित दूरदर्शन व आकाशवाणी के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।