Thursday, 13 February, 2025

कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों को सेल्यूट

नेत्र विशेषज्ञ डॉ.विदुषी एवं डॉ. सुरेश पाण्डेय का आलेख इंडियन जर्नल ऑफ्थेलमॉलोजी में प्रकाशित

न्यूजवेव @ कोटा

दुनिया में कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों के लिये अपनी जान की बाजी लगाकर उपचार करने वाले डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी व पैरा मेडिकल स्टाफ को श्रेय देते हुये इंडियन जर्नल ऑफ्थेलमॉलोजी के ताजा अंक में सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा के नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय का आलेख प्रकाशित हुआ है। उन्होंने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप अतुल्य सेेवायें दे रहे डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ की लगन व मेहनत को सेल्यूट किया। कोरोना संक्रमण के कारण अचानक दुनियाभर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रृंद्धाजलि दी है।

डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय ने बताया कि दुनिया में 180 से अधिक चिकित्सकों की कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का इलाज करते हुए असमय मृत्यु हो गई। इनमें सबसे अधिक इटली के 110 डॉक्टर्स है। साथ ही, विश्व के लगभग 460 हैल्थेकेयर वर्कर भी इस महामारी के शिकार हुये। इसके अतिरिक्त चीन, अमेरिका, स्पेन, इंग्लैण्ड, ईरान, फ्रांस, पाकिस्तान, फ्लिीपिंस एवं भारत आदि देशों के कुछ डॉक्टर्स भी कोविड-19 रोगियों का इलाज करते हुए शहीद हो चुके है। गौरतलब है कि वुहान सिटी हॉस्पिटल चीन के नेत्र चिकित्सक डॉ. ली वेनिलियांग ने वुहान शहर में सबसे पहले कोरोना संक्रमण रोगियों की जानकारी अपने चिकित्सक साथियों को दी थी। दुर्भाग्यवश 34 वर्षीय डॉ. ली वेनिलियांग कालापानी से पीड़ित रोगी को देखते हुए कोरोना वायरस की चपेट में आ गये एवं कोविड 19 संक्रमण के बाद दिनांक 7 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई।

(Visited 314 times, 1 visits today)

Check Also

अच्छी सेहत किचन से निकलकर आती है- डॉ. सक्सॆना

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यानमाला न्यूजवेव @ कोटा सेहत किचन …

error: Content is protected !!