Monday, 13 January, 2025

नेत्र सर्जन डॉ.सुरेश पाण्डेय रॉसकॉन वीडियो अवॉर्ड से सम्मानित

न्यूजवेव@ कोटा
राजस्थान ऑफ्थलमॉलोजिकल सोसायटी (ROS) का तीन दिवसीय 42वां वार्षिक अधिवेशन होटल क्लॉर्क आमेर, जयपुर में आयोजित हुआ। नेत्र महाधिवेशन में नईदिल्ली व मुम्बई सहित देशभर से 300 से अधिक नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया। महाधिवेशन में सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर कोटा के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं कोटा डिवीजनल नेत्र सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार पाण्डेय को रॉसकॉन वीडियो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

नेत्र सर्जन डॉ.पाण्डेय ने ड्रॉपलेस कैटरेक्ट सर्जरी, पीडियाट्रिक कैटरेक्ट सर्जरी, चश्मे का नम्बर हटाने के लिए पिगीबेक लैंस इम्लान्टेशन नामक तकनीक आदि पर वीडियो प्रेजेन्टेशन दिया। डॉ. विदुषी ने पलकों की विकृति का उपचार नामक विषय पर साईन्टिफिक प्रजेन्टेशन दिया। दोनों विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में नेेत्र चिकित्सकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये।

(Visited 306 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!