न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान ऑप्थलमॉलोजिकल सोसायटी (आर.ओ.एस.) का तीन दिवसीय 41वें वार्षिक अधिवेशन होटल ग्रांड एक्सनीया, अजमेर में हुआ। इस नेत्र महाधिवेशन में राजस्थान व देश के अन्य शहरों से आये 370 नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया।
आर.ओ.एस. नेत्र महाधिवेशन में सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर कोटा वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं कोटा डिवीजन नेत्र सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सुरेश पाण्डेय को जटिल एवं पके हुए मोतियाबिन्द हेतु जेप्टो नेनोपल्स टेक्नोलॉजी नामक विषय पर प्रस्तुत करने के लिए बेस्ट पेपर गोल्ड मेडल अवॉर्ड से नवाजा गया।
डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय को रॉसकॉर्स 2018 नेत्र वीडियो फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट वीडियो अवॉर्ड से नवाजा गया। डॉ. सुरेश पाण्डेय ने जटिल मोतियाबिन्द हेतु जेप्टो नेनोपल्स टेक्नोलॉजी एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय ने बॉटुलिनियम टॉक्सिन इंजेक्शन को ब्लिफेरोस्पाज्म (आंखों की पलकों का बार-बार झपकना) नामक वीडियो प्रस्तुत किया।
ओ.पी.एल. बेस्ट टीम ट्रॉफी जीती
आर.ओ.एस. नेत्र महाधिवेशन के दौरान ऑफ्थेलमिक प्रीमियर लीग (ओ.पी.एल.) का आयोजन हुआ, जिसमें रॉयल टीम के डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. अरूण क्षेत्रपाल, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. आशीष नागपाल ने चुनौतीपूर्ण एवं कठिन नेत्र समस्याओं के समाधान के सर्जिकल वीडियो उपस्थित विशेषज्ञों के सम्मुख प्रस्तुत किये। ओ.पी.एल. के ज्यूरी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा डॉ. सुरेश पाण्डेय, डॉ. अरूण क्षेत्रपाल, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. आशीष नागपाल की टीम को बेस्ट टीम घोषित किया गया एवं उनकी रॉयल टीम के सदस्यों को प्रतिष्ठित ओ.पी.एल. बेस्ट टीम ट्रॉफी प्रदान की गयी।
नेत्र महाधिवेशन में वैज्ञानिक सत्र के दौरान नेत्र सर्जन डॉ.सुरेश पाण्डेय ने ‘पर्ल्स ऑफ पिगीबेक आईओएल इम्पलान्टेशन’ एवं नेत्र सर्जन डॉ. विदुषी पाण्डेय ने ‘एनट्रोपियन एण्ड एक्ट्रोपियोन’ नामक विषय पर पॉवर प्वाईंट वीडियो के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया। सवाल-जवाब सत्र में उन्होंने विशेषज्ञों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये।ं