Thursday, 13 November, 2025

आरटीयू कोटा ने राज्यपाल राहत कोष में 50 लाख की मदद की

सामाजिक सरोकार के तहत कुल 2 करोड़ रू की राशि स्वास्थ्य सेवाओं के लिये प्रदान की गई
न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा द्वारा कोविड महामारी के दौरान सामाजिक सरोकार के तहत जनस्वास्थ्य सेवाओं, वैक्सीनेशन एवं अन्य उपकरणों के लिये वर्ष 202-22 में कुल 2 करोड रुपए राशि की आर्थिक सहायता की है।
कुलपति प्रोफेसर आर.ए. गुप्ता ने बताया कि इस योजना में मुख्यमंत्री राहत कोष में वैक्सीनेशन के लिये एक करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया। साथ ही, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,कोटा को ऑक्सीजन तथा अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिए 50 लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी गई।
कुलपति प्रोफेसर आर ए गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिये उक्त अनुदान राशि में से शेष 51 लाख रुपए का ड्राफ्ट माननीय कुलपति कलराज मिश्र को दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति व शिक्षकों सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के लिये आरटीयू हमेशा अग्रणी रहा है।

(Visited 244 times, 1 visits today)

Check Also

वृंदावन प्रेम की यूनिवर्सिटी है- पूज्य इंद्रेशजी उपाध्याय

छप्पनभोग प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा का पंचम सोपान न्यूजवेव@कोटा मानधाना परिवार एवं एलन कॅरियर …

error: Content is protected !!