Wednesday, 28 May, 2025

एनटीएसई स्टेज-1 में रेजोनेंस की छात्रा कोमल स्टेट टॉपर

वर्चस्व : इस वर्ष सीए फाइनल ऑल इंडिया टॉपर, जेईई-मेन में 100 परसेंटाइल के बाद रेजोनेंस विद्यार्थियों ने एनटीएसई प्रथम चरण में  कीर्तिमान रचा

न्यूजवेव@ कोटा

नेशनल टेंलेट सर्च एग्जाम (एनटीएसई,2018-19) के प्रथम चरण (राजस्थान) का रिजल्ट गुरूवार को घोषित हुआ, जिसमें रेजोनेंस के उदयपुर स्टडी सेंटर की क्लासरूम छात्रा कोमल गुप्ता राजस्थान में स्टेट टॉपर रही। उसने 200 अंकों के पेपर में सर्वाधिक 195 अंक प्राप्त किये। यह परीक्षा 4 नवंबर,2018 को दो पारियों में हुई थी।
रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि संस्थान के 5 विद्यार्थियों ने सामान्य वर्ग की टॉप-10 रैंक पर कब्जा किया है। इनमें रैंक-1 पर कोमल गुप्ता, रैंक-3 पर प्रियांशु यादव एवं भार्गव, रैंक-7 पर अंशुल चौधरी तथा रैंक-10 पर अक्षत रजनी चयनित हुए हैं।


इसी तरह, ओबीसी वर्ग में टॉप-10 में संस्थान के 4 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है। इसी तरह एससी वर्ग में रेजोनेंस विद्यार्थी ने 169 अंकों के साथ स्टेट रैंक-1 पर कब्जा किया। इस वर्ष एनटीएसई स्कॉलरशिप परीक्षा में सामान्य वर्ग की कटऑफ पूर्णांक 200 में से 178 अंक, ओबीसी वर्ग में 161, एससी वर्ग में 151, एसटी वर्ग में 156 तथा निशक्त वर्ग में कटऑफ 94 अंक रही। दूसरे चरण की परीक्षा 12 मई,2019 को होगी।

(Visited 421 times, 1 visits today)

Check Also

“मैं कर सकता हूँ” यह आपका मंत्र बने

NEET-UG,2025 4 मई 2025 को होने वाली NEET सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि आपके सपनों …

error: Content is protected !!