Thursday, 13 November, 2025

नीट में रेजोनेंस विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजवेव कोटा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2019 के रिजल्ट में रेजोनेंस के क्लासरूम विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थी थॉमस वर्गीस पेनिकर ऑल इंडिया रैंक-228 पर सफल रहे।

Thomas

क्लासरूम छात्र अवनीश हरीश को एआईआर-302 तथा छात्राओं में लीना को एआईआर-350 पर कामयाबी मिली है।

Avinash Harish, AIR-302
LEENA AIR-350

रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि नीट-2019 की शीर्ष-1000 रैंक में संस्थान के कई विद्यार्थियों ने कब्जा किया है। इनमें नयन गुप्ता रैंक-614, अभिषेक साढू रैंक-730, वेदान्त पाटिल रैंक-783 तथा चेश लाथन रैंक-798, राधिका गुप्ता रैंक-836 एवं अभिषेक मिश्रा रैंक-883 पर चयनित हुए हैं। बुधवार को एन.टी.ए वेबसाइट की धीमर गति के कारण सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट देखने का सिलसिला जारी रहा।

(Visited 157 times, 1 visits today)

Check Also

एलन शौर्य वंदन प्रदर्शनी में सेना के आधुनिक हथियार देख गर्वित हुये स्टूडेंट्स

कोटा में 10 हजार से अधिक कोचिंग स्टूडेंट्स ने भारतीय सेना की आधुनिक तकनीक को …

error: Content is protected !!