न्यूजवेव @ कोटा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2019 के रिजल्ट में रेजोनेंस के क्लासरूम विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थी थॉमस वर्गीस पेनिकर ऑल इंडिया रैंक-228 पर सफल रहे।
क्लासरूम छात्र अवनीश हरीश को एआईआर-302 तथा छात्राओं में लीना को एआईआर-350 पर कामयाबी मिली है।
रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि नीट-2019 की शीर्ष-1000 रैंक में संस्थान के कई विद्यार्थियों ने कब्जा किया है। इनमें नयन गुप्ता रैंक-614, अभिषेक साढू रैंक-730, वेदान्त पाटिल रैंक-783 तथा चेश लाथन रैंक-798, राधिका गुप्ता रैंक-836 एवं अभिषेक मिश्रा रैंक-883 पर चयनित हुए हैं। बुधवार को एन.टी.ए वेबसाइट की धीमर गति के कारण सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट देखने का सिलसिला जारी रहा।