Monday, 13 January, 2025

जेईई-एडवांस्ड में रेजोनेंस से 5013 विद्यार्थी क्वालिफाई

जवाहर नवोदय विद्यालय, सीतापुरा, बूंदी से 100 में से 84 विद्यार्थी आईआईटी के लिये चयनित

न्यूजवेव कोटा

जेईई-एडवांस्ड, 2019 के रिजल्ट में रेजोनेंस के सभी अध्ययन केंद्रों से कुल 5013 विद्यार्थी चयनित हुये हैं। जिसमें 3421 क्लासरूम कोचिंग से और 1592 डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से हैं। प्रबंध निदेशक आर.के. वर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड की आल इंडिया मेरिट सूची की टॉप-200 रैंक में रेजोनेंस के 8 क्लासरूम विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जिनमें AIR- 73 पर अनंज नन्दी, AIR-80 पर तमाजीत बनर्जी, AIR-127 पर सहसरा रंजन, AIR-145 पर अनुभव कल्याणी, AIR-161 पर अंगीकार घोषाल, AIR-168 पर कृतिन शर्मा, AIR-179 पर आत्रेय गोस्वामी, AIR-192 पर सप्तर्षि दास गुप्ता सफल हुये हैं।

एससी केटेगरी में रेजोनेंस के क्लासरूम छात्र अंशुल नवफुले ने AIR-3 पर हासिल की। इसी वर्ग में AIR-11 व एसटी केटेगरी में AIR-4 तथा AIR-10 पर भी संस्थान के छात्र चयनित हुये हैं। इसी तरह, ओबीसी केटेगरी में AIR-11 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग में संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थी ने AIR-21 पर बाजी मारी है।
रेजोनेंस कोटा से 2213 क्वालिफाई


वर्मा ने बताया कि अब तक मिली सूचना के अनुसार, आईआईटी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई करने वाले रेजोनेंस के 3421 क्लासरूम विद्यार्थियों में से 2213 कोटा से और 1208 संस्थान के अन्य शहरों में संचालित अध्ययन केन्द्रों से हैं।रिजल्ट में रेजोनेंस से हिन्दी माध्यम के 276 विद्यार्थी चयनित होना गर्व की बात है। साथ ही इस वर्ष रेजोनेंस से सर्वाधिक 348 छात्राओं का आईआईटी प्रवेश परीक्षा में चयन गौरवमयी रहा।

नवोदय स्कूल के 84 प्रतिशत छात्र चयनित
रेजोनेंस के उदयपुर सेंटर से क्लासरूम छात्र कवीष लोधा AIR-360 प्राप्त कर उदयपुर सिटी टॉपर बने। जवाहर नवोदय विद्यालय,सीतापुरा, बूंदी से इस वर्ष 100 में से 84 विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में सफल रहे हैं। किसी एक ही स्कूल से 84 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय कीर्तिमान है। इसमें से 4 विद्यार्थियों ने ओबीसी श्रेणी में टॉप-100 में ऑल इंडिया रैंक हासिल की है।

(Visited 218 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!