Monday, 13 January, 2025

जेईई-एडवांस्ड की संशोधित मेरिट सूची से 31,988 विद्यार्थी हुए क्वालिफाई

बड़ा बदलाव:

  • कटऑफ में भारी गिरावट, सामान्य वर्ग में 90 अंक, ओबीसी में 81, एससी व एसटी वर्ग में 45 अंक वाले विद्यार्थी हुए क्वालिफाई
  •  1.55,158 परीक्षार्थियों में से 31,988 हुए क्वालिफाई
  •  23 आईआईटी में 11,279 सीटें हैं इस वर्ष

अरविंद
नईदिल्ली/कोटा

आईआईटी कानपुर ने रिजल्ट के 4 दिन बाद गुरूवार को अचानक जेईई-एडवांस्ड की विस्तारित मेरिट सूची जारी कर सभी परीक्षार्थियों को चौंका दिया। 10 जून कोे घोषित रिजल्ट में कुल 18,138 परीक्षार्थी क्वालिफाई घोषित किए गए थे। जबकि संशोधित मेरिट सूची में सभी केटेगरी के 13,850 अतिरिक्त विद्यार्थियों को जोड़कर कुल 31,988 परीक्षार्थी क्वालिफाई घोषित किए गए हैं। इसमें रिजल्ट में नीचे की रैंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढाई गई है।

याद दिला दें कि 15 जून से जोसा वेबसाइट पर जेईई-एडवांस्ड की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। जिससे विस्तारित मेरिट सूची एक दिन पूर्व तत्काल जारी कर दी गई। अब 31,988 विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए अपना पंजीयन व च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। देश के सभी परीक्षार्थियों को तत्काल यह अपडेट नहीं मिल पाने से गुरूवार को संशय का माहौल बना रहा।

केंद्रीय एमएचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लिखा कि देश के स्टूडेंट्स व आईआईटी कम्यूनिटी ने सभी रिजर्व सीटें भरने का आग्रह किया था, जिस पर विचार करते हुए आईआईटी, कानपुर को निर्देश दिए गए कि सभी केटेगरी में मेरिट के अनुसार पात्र विद्यार्थियों को दो गुना क्वालिफाई घोषित किया जाए।

..ताकि खाली सीटें न रहे
एमएचआरडी ने रिजल्ट के फीडबेक के आधार पर 13 जून (बुधवार) रात को आईआईटी कानपुर को निर्देश दिए कि आईआईटी में प्रवेश के लिए सप्लीमेंट्री मेरिट सूची जारी की जाए, ताकि संस्थानों में सीटें खाली न रहे। इसके पश्चात् 14 जून को संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेब) की महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लेकर जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर गुरूवार दोपहर 2 बजे विस्तारित मेरिट सूची जारी कर दी गई। विद्यार्थी अपना रिजल्ट व रैंक जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट https://results.jeeadv.ac.in पर स्वयं देख सकते हैं।

13,850 अतिरिक्त विद्यार्थियों को तोहफा
यह पहला मौका है जब जेईई-एडवांस्ड की मेरिट सूची को बढाया गया है। सामान्य वर्ग के 8962, ओबीसी के 3824, एससी के 771 एवं एसटी के 293 अतिरिक्त परीक्षार्थियों को प्राप्तांक के आधार पर इस वर्ष क्वालिफाई होने का अवसर मिला है। कुल मिलाकर, 13,850 विद्यार्थियों के अतिरिक्त क्वालिफाई हो जाने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
किस वर्ग में कितने क्वालिफाई हुए
वर्ग                     क्वालिफाई
सामान्य :               17,756

ओबीसी-एनसीएलः  6964
एससी :                   5480
एसटी :                    1788
कुल क्वालिफाई:    31,988

कटऑफ में 36 अंकों तक गिरावट
न्यूनतम प्राप्तांक
केटेगरी    पहले   संशोधित
सामान्य :    126     90
ओबीसी:     114     81
एससी :       63     45
एसटी :        63     45

इतने प्रतिशत पर रहे सफल
जेईई-एडवांस्ड में 360 अंकों में से सामान्य वर्ग का न्यूनतम प्राप्तांक 90 (25 प्रतिशत अंक) रहा, जबकि 2017 में कटअॅाफ 128 अंक था। ओबीसी मंे कटऑफ 81 अंक (22.5 प्रतिशत) व एससी, एसटी व दिव्यांग में कटआफ 45 अंक (12.5 प्रतिशत) रहा।

काउंसलिंग शुक्रवार से
15 जून से 25 जून तक – पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग
19 जून – पहला मॉक सीट आवंटन
24 जून – दूसरा मॉक सीट आवंटन
27 जून – सीट आवंटन का राउंड-1
28 जून से 1 जुलाई तक – रिपोर्टिंग सेंटर पर वेरिफिकेशन करवाना।
3 जुलाई – दूसरे राउंड में सीट आवंटन।
4 व 5 जुलाई – रिपोर्टिंग
6 जुलाई – सीट आवंटन का तीसरा राउंड
9 जुलाई को चौथा, 12 जुलाई का पांचवा, 15 को छठा एवं
18 जुलाई को सीट आवंटन का अंतिम सातवां राउंड

(Visited 199 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!