Tuesday, 16 September, 2025

जेईई-एडवांस्ड,2019 का रिजल्ट 14 जून को

न्यूजवेव कोटा
आईआईटी में दाखिले के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड,2019 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा। 27 मई को हुई इस सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा में 1.76 लाख परीक्षार्थियों ने दो शिफ्टों में कम्प्यूटर बेस्ड पेपर दिया था, जिसकी आंसर की 29 मई शाम 4 बजे वेबसाइट पर जारी कर दी गई। इससे सभी परीक्षार्थियों को अपना स्कोर जानने में मदद मिलेगी।

याद दिला दें कि इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड का पेपर 372 अंकों का हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष कटऑफ 25 से 30 प्रतिशत नीचे रह सकती है। गत वर्ष ओपन केटेगरी में कटऑफ 90 मार्क्स थी जबकि एससी, एसटी वर्ग में 45 अंक थी। गत वर्ष 31.988 विद्यार्थियों को 23 आईआईटी की काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया थां

रेजोनेंस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट आशीष शर्मा के अनुसार, इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड में ओपन केटेगरी मे कटऑफ 372 में से लगभग 84 अंक (22.5 प्रतिशत), ओबीसी में 75 अंक (20.16 प्रतिशत), एससी तथा एसटी वर्ग में 42 अंक(11.3 प्रतिशत) रहने की उम्मीद है।

(Visited 134 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!