Friday, 29 March, 2024

एलन पीएनसीएफ विक्ट्री सेलीब्रेशन में 236 होनहारों को सम्मान से नवाजा

न्यूजवेव @कोटा
एलन प्री-नर्चर एंड कॅरिअर केयर फाउंडेशन (PNCF) डिवीजन का रंगारंग विक्ट्री सेलिब्रेशन समारोह जवाहर नगर में सत्यार्थ कैम्पस के सौहार्द्र सभागार में हुआ। समारोह में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं, ओलिम्पियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहारों को लाखों रूपए के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक गोविन्द माहेश्वरी एवं नवीन माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया। संगीत की धुनों के बीच गणेश वंदना व एलन प्रार्थना के साथ पीएनसीएफ स्टूडेंट्स ने फिल्मी व देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों ने तालियांे की गूंज से उनका उत्साह बढ़ाया।

इन प्रतिभाओं को मिला सम्मान
समारोह में एलन निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी, वाइस प्रेसीडेंट तुषार पारेख, पंकज बिरला एवं पीएनसीएफ के प्रभारी अमित गुप्ता ने इंटरनेशनल व नेशनल ओलम्पियाड व प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले 236 विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। प्रतिभाओं में IJSO-2018 में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल विजेता नमनसिंह राणा, वैभव राज, बरून परूआ व मोहित गुप्ता को 1-1 लाख रूपये के चेक, ट्रॉफी व पुरस्कार दिये गये। IJSO-2019 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित कृष्णा शर्मा एवं अथर्व शिवराम महाजन को 1-1 लाख रूपये, ट्रॉफी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
IMO-2019 एवं IBO-2019 के तीसरे राउंड में चयनित होने पर अक्षय गुप्ता, वैभवी श्रीवास्तव, वैष्णवी कैलास शारदा, श्रेयांश राज एवं कालावाला विवेक को 51-51 हजार रूपए देकर सम्मानित किया गया। NTSE,NSO,IMO सहित विभिन्न नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में चयनित होने के लिए 13 विद्यार्थियों को 21-21 हजार, 8 विद्यार्थियों को 11-11 हजार, 12 विद्यार्थियों को 5100-5100 तथा 100 विद्यार्थियों को 2100-2100 रूपए एवं 92 विद्यार्थियों को गिफ्ट एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

(Visited 408 times, 1 visits today)

Check Also

एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT) 24 व 31 मार्च को

कक्षा 10 से 11 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं 27 मार्च से न्यूजवेव …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: