रोटरी क्लब कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता व नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला
न्यूजवेव @ कोटा
रोटरी क्लब,कोटा की वर्ष 2018-19 कार्यकारिणी के नए सत्र का आगाज सामाजिक सरोकार के साथ हुआ। रोटरी क्लब कोटा की अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता व सचिव दर्पण जैन समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने रविवार को न्यू मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड में मरीजों के लिए 2 कूलर भेंट किए।
एक समारोह में डॉक्टर्स डे पर शहर के प्रमुख डॉक्टर्स एवं सीए डे पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। रोटरी क्लब कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन प्रज्ञा मेहता व सचिव रोटे. दर्पण जैन ने कार्यकारिणी के साथ कार्यभार संभाला।
फिजिकल व फाइनेंशियल वेलनेस प्रोग्राम
रोटरी क्लब,कोटा द्वारा रोटरी बिनानी सभागार में फिजिकल व फाइनेंशियल वेलनेस पर प्रोग्राम आयाजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख कार्डिएक सर्जन डॉ.साकेत गोयल ने फिजिकल वेलनेस व एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक वरिष्ठ उद्यमी गोविंदराम मित्तल ने फाइनेंशियल वेलनेस पर सारगर्भित उद्बोधन किया।
अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर रोटेरियन अजय मित्तल, क्लब ट्रेनर पद पर रोटेरियन गोपाल जैन, क्लब मेंटर रोटेरियन गोपाल सपरा व कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद मोदी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर रोटरी कम्यूनिटी सर्विस ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज जैन, सचिव राकेश जैन, सहायक गर्वनर रोटे. सुनीता कचोलिया, कार्यक्रम संयोजक प्रियंका राठी, गीतेश कंजोलिया, अजय मित्तल, प्रीति राठी, ए.के.जैन सहित बडी संख्या में रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहेे।