विजिट- एजुकेशन सिटी में रोटरी क्लब के विभिन्न सेवा कार्यों का अवलोकन करेंगे।
न्यूज वेव, कोटा
रोटरी क्लब 3054 के प्रांतपाल रोटेरियन मोलिन पटेल रविवार को कोटा पहुंचेंगे। वे यहां रोटरी क्लब कोटा के वर्षपर्यंत किए गए विभिन्न सेवा कार्यों का अवलोकन करेंगे।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आदित्य कुमार जैन ने बताया कि प्रांतपाल के कोटा पहंुचने पर कुन्हाड़ी स्थित लैंडमार्क सिटी मेन रोड पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सभी रोटेरियन वहां से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करनीनगर, नांता एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सकतपुरा में रोटरी क्लब कोटा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन करेंगे।
क्लब सचिव आशीष बिरला ने बताया कि इसके बाद प्रांतपाल टीम के साथ मेडिकल कॉलेज में रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए फिजियोथैरेपी वार्ड का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वार्ड को वातानुकूलित रखने के लिए दो एसी भी दान करेंगे।
क्लब के कार्यक्रम समन्वयक पंकज भंडारी एवं मनोज सोनी ने बताया कि प्रांतपाल दोपहर 3 बजे मीडिया से रूबरू होंगे तथा अधिकारियों के साथ मीटिंग लेंगे। प्रांतपाल रोटरी क्लब कोटा में शाम 6 बजे आयोजित एक भव्य समारोह में क्लब के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाले सदस्यों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वे जरुरतमंद लोगों को क्लब की ओर से सहायता प्रदान करेंगे।
newswavekota@gmail.com