Wednesday, 8 October, 2025

नीट-यूजी,2019 रिजल्ट 5 जून को

13.26 लाख भावी डॉक्टरों के भाग्य का फैसला आज
न्यूजवेव@ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 5 मई को आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2019 का रिजल्ट ठीक एक माह बाद 5 जून को घोषित होगा। इस वर्ष 15.19 लाख विद्यार्थियों ने नीट के लिये पंजीयन करवाया था, जिसमें से 13.26 लाख परीक्षार्थियों ने देश के 154 शहरों में परीक्षा दी। एमसीआई के अनुसार, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 14.4 प्रतिशत अधिक रही। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। रिजल्ट वेबसाइट www.ntaneet.nic.in अथवा www.nta.ac.in  पर देखा जा सकेगा।

सूत्रों के अनुसार, देश के 529 सरकारी, गैर सरकारी एवं संस्थागत मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 70,878 तथा बीडीएस की 27,148 सीटों पर एडमिशन दिये जाएंगे। नीट की ऑल इंडिया मेरिट सूची की रैंक से 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश होंगे, जबकि राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की शेष 85 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटा से भरी जाएंगी।
एनटीए द्वारा मई के अंत में नीट की ‘मानक आंसर की’ जारी की गई थी जिसमें बायोलॉजी व फिजिक्स के कुछ प्रश्नों में विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। लेकिन संशोधित ‘आंसर की’ जारी नहीं होने से लाखों परीक्षार्थी दुविधा में रहे।
कोटा में 17,476 परीक्षार्थी


5 मई को शिक्षा नगरी कोटा के 33 परीक्षा केंद्रों पर 17,476 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया था। कोचिंग विद्यार्थियों में अधिकांश गर्ल्स को कोटा में ही सेंटर आवंटित किया गया था। 720 अंकों के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से कुल 180 प्रश्न पूछे गये थे। यह परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की गई थी।

(Visited 239 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!