Monday, 13 January, 2025

नीट-यूजी में एलन छात्र नलिन खंडेलवाल ऑल इंडिया टॉपर

रिजल्ट:

– 14.10 लाख  में से  7.97 लाख विद्यार्थी क्वालिफाई।

– नीट में 56.49 % परीक्षार्थी चयनित

– आल इंडिया मेरिट सूची में पहली बार 50 टॉपर्स

न्यूजवेव नईदिल्ली/कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2019 का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया। मेरिट सूची में एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम विद्यार्थी नलिन खंडेलवाल ऑल इंडिया टॉपर रहे। उसे 720 में से सर्वाधिक 701 अंक (97.36 प्रतिशत) प्राप्त हुये हैं। सीकर के छात्र नलिन ने कोटा सेंटर से कोचिंग ली है। नीट-यूजी का रिजल्ट 56.49% रहा।

ऑल इंडिया मेरिट सूची में दिल्ली के भाविक बंसल रैंक-2, उप्र के अक्षत कौशित रैंक-3, हरियाणा के स्वास्तिक भाटिया रैंक-4, उप्र के अनंत जैन रैंक-5, महाराष्ट्र के भट सार्थक राघवेंद्र रैंक-6, तेलंगाना की छात्रा माधुरी रेड्डी जी. रैंक-7, उप्र के ध्रुव कुशवाह रैंक-8, दिल्ली के मिहिर राय रैंक-9 तथा मप्र के राघव दुबे रैंक-10 पर चयनित हुये। अखिल भारतीय वरीयता सूची में पहली बार 50 टॉपर्स की सूची दी गई हैं। एक समान अंक होने पर परसेंटाइल आधार पर रैंक दी गई। विद्यार्थियों एवं कोचिंग संस्थानों में नीट रिजल्ट देखने का सिलसिला जारी है।

इस वर्ष 15.19 लाख विद्यार्थियों ने नीट के लिये पंजीयन करवाया था, जिसमें से 14.10 लाख परीक्षार्थियों ने 5 व 20 मई को देश के 154 शहरों में नीट परीक्षा दी थी। MCI के अनुसार, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 14.52 प्रतिशत अधिक रही। रिजल्ट वेबसाइट www.ntaneet.nic.in  पर जारी किया गया है।

मेरिट सूची में पहली बार 50 टॉपर्स

नीट-यूजी की ऑल इंडिया मेरिट में पहली बार 50 शीर्ष रैंक की सूची दी गई है। एक समान अंक होने पर परसेंटाइल के आधार पर रैंक निर्धारित की गई। गर्ल्स केटेगरी में तेलंगाना की छात्रा माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर रही। उसने 99.9993620 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया। सामान्य वर्ग में मप्र की छात्रा कीर्ति अग्रवाल 690 अंकों से गर्ल्स केटेगरी में सेकंड टॉपर रही। गर्ल्स दिव्यांग केटेगरी में उप्र की सभ्यता सिंह कुशवाह,ओबीसी वर्ग में 610 अंकों के साथ टॉपर रही। दिव्यांग छात्रों में राजस्थान के बेहराराम 604 अंकों के साथ केटेगरी टॉपर रहे।

55.92 प्रतिशत गर्ल्स चयनित
इस वर्ष नीट-यूजी में चयनित 7,97,042 विद्यार्थियों में 4,45,761 छात्राएं तथा 3,51,278 छात्र शामिल हैं। कुल मिलाकर छात्रों की तुलना में 98,483 छात्राएं अधिक चयनित हुई हैं। नीट में 55.92 प्रतिशत गर्ल्स ने शीर्ष रैंक से सफल होकर अपना वर्चस्व दिखाया है। दिव्यांग केटेगरी में 4953 परीक्षार्थियों में से 2186 (44.13 प्रतिशत) विद्यार्थी क्वालिफाई हुए हैं।

91.14 फीसदी परीक्षार्थी इंग्लिश व हिंदी माध्यम से
नीट-यूजी परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की गई। इसमें 12.04 लाख (79.31 प्रतिशत) परीक्षार्थी इंग्लिश मीडियम से, 1.79 लाख (11.84 प्रतिशत) हिंदी माध्यम से रहे। दोनो माध्यम से सर्वाधिक 91,14 प्रतिशत विद्यार्थी थे। जबकि क्षेत्रीय भाषाओं में गुजराती से 3.91 फीसदी, तमिल से 2.06 फीसदी तथा बंगाली भाषा से 2.07 फीसदी विद्यार्थियों ने पेपर दिया।

ओबीसी वर्ग में अधिक चयन
केटेगरी  परीक्षार्थी   क्वालिफाई
GEN    4.99 लाख   2.86 लाख
OBC     6.31 लाख    3.75 लाख
SC        1.93 लाख    99,890
ST        86,210       35,272
कुल     14.10 लाख    7,97,042

नीट में कटऑफ रेंज
वर्ग      परसेंटाइल  मार्क्स रेंज
GEN       50       701-134
OBC       40       133-107
SC/ST    40       133-107
UR-PH   45      133-120
SC/ST-PH 40  119-107

529 मेडिकल कॉलेजों में 98,026 सीटें

MCI के अनुसार, इस वर्ष देश के 529 सरकारी, गैर सरकारी एवं संस्थागत मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 70,878 तथा बीडीएस की 27,148 सीटों पर वरीयता के अनुसार एडमिशन दिये जाएंगे। नीट की ऑल इंडिया मेरिट सूची से देश के सभी मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिये काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उसके पश्चात विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की शेष 85 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटा रैंक से भरी जाएंगी।

ऑल इंडिया मेरिट सूची में 50 टॉपर्स
रैंक       छात्र               राज्य      प्राप्तांक
AIR-1: नलिन खंडेलवाल, राजस्थान, 701
AIR-2: भाविक बंसल, दिल्ली, 700
AIR-3: अक्षत कौशिक, उप्र, 700
AIR-4: स्वास्तिक भाटिया, हरियाणा, 696
AIR-5: अनंत जैन , उप्र, 695
AIR-6: सार्थक राघवेंद्र, महाराष्ट्र, 695
AIR-7: माधुरी रेड्डी , तेलंगाना, 695
AIR-8: धु्रव कुशवाह, उप्र, 695
AIR-9: मिहिर रॉय, दिल्ली, 695
AIR-10: राघव दुबे, मप्र, 691

(Visited 345 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!