Thursday, 25 April, 2024
R.K.Verma, MD

रेजोनेंस PCCP डिवीजन द्वारा समर वर्कशॉप 16 मई से

समर कैंप-समर वर्कशॉप 2022: कक्षा-5 से 10वीं तक स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ

न्यूजवेव @ कोटा
भारत के अग्रणी शिक्षण संस्थान रेजोनेंस के पीसीसीपी विभाग द्वारा कक्षा-5 से 10वीं तक विद्यार्थियों के लिए “समर कैंप-समर वर्कशॉप 2022” की घोषणा कर दी गई है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों के सदुपयोग के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।

रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक श्री आरके वर्मा ने बताया कि समर वर्कशॉप में विद्यार्थियों को तार्किक योग्यता प्रदान करने के साथ-साथ ओलंपियाड, NTSE, NMTC, PRMO और NSEJS की उत्कृष्ट तैयारी करवाई जाएगी। यह वर्कशॉप दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण 16 मई से 28 मई 2022 तक एवं द्वितीय चरण 30 मई से 11 जून 2022 तक रहेगा इस वर्कशॉप की प्रमुख विशेषताओं के अंतर्गत विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न अकादमिक टारगेट से संबंधित कक्षाएं विशिष्ट प्रकार के स्टडी मैटेरियल और होमवर्क क्लास एवं योग्यता को परखने के लिए व्यवस्था की गई है।

स्टूडेंट्स को आवासीय सुविधा भी
विद्यार्थियों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए रेजोनेंस द्वारा इस वर्कशॉप में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। दोनों चरणों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं विद्यार्थी आवासीय एवं गैर आवासीय वर्कशॉप की अधिक जानकारी के लिए रेजोनेंस कार्यालय के 0744-2777769, 8505099983 पर संपर्क कर सकते हैं।

(Visited 429 times, 1 visits today)

Check Also

हार न मानें बल्कि उससे सीख लेकर खुद को चुनौती दें और आगे बढ़ते जाएं – डॉ. गोस्वामी

मोटिवेशनल सेमिनार : मोशन एजुकेशन में जिला कलक्टर ने ली लाइव क्लास न्यूजवेव @कोटा जिला …

error: Content is protected !!