Monday, 13 January, 2025

सामाजिक समरसता का प्रतीक है अन्नकूट महोत्सव – ओम बिरला

अ.भा.वैश्य समाज अन्नकूट महोत्सव के पोस्टर का लोकसभा स्पीकर ने किया विमोचन
न्यूजवेव @ कोटा
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा 12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा प्रवास के दौरान महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अन्नकूट में समाज के सभी घटकों के साथ अंतिम व्यक्ति के शामिल होने से सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है। अन्नकूट सभी वर्गों में समानता का भाव पैदा करता है। समाजों में एकरूपता होने से संगठित होने के साथ समर्पण का भाव भी पैदा होता है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन कोटा के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय, मुख्य संयोजक राकेश जैन, स्वागताध्यक्ष सुशील मोदी, जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, प्रदेश वैश्य युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, युवा जिलाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, युवा महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, वैभव सिंघल, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन, कोटा संभाग प्रभारी डॉ.आरके राजवंशी, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रेणु अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वारका लाल खंडेलवाल, अंकित पोरवाल, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, योगेश गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता, वर्षित विजय, युवती कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सीएडी ग्राउंड में होगा वैश्य महासंगम
वैश्य महासंगम 2022 का आयोजन अन्नकूट महोत्सव में देशभर के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधि एवं समाजबंधु सपरिवार भाग लेंगे। अन्नकूट महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुरजोर तैयारियां की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सीएडी ग्राउंड में आयोजित होने वाले वैश्य महासंगम अन्नकूट महोत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग, भोजन, मंच, स्वागत सहित कई व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। युवाओं की टीम को जिम्मेदारियां दी गई जिससे वे समाज के हर तबके तक पहुंचे और अन्नकूट का निमंत्रण दें। युवती अध्यक्ष महिला बंसल, सचिव लवि विजय, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, महामंत्री अनुपम गुप्ता की टीमों को जिम्मेदारी दी गई कि घर.घर पीले चावल वितरण कर महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक बढायें।

(Visited 188 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!