Thursday, 12 December, 2024

सीए इंटरमीडिएट में इंदौर की साक्षी ऑल इंडिया टॉपर

न्यूजवेव @ कोटा
आईसीएआई द्वारा रविवार को घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमिडिएट (आईपीसी) रिजल्ट में इंदौर की साक्षी एरन ऑल इंडिया टॉपर रही। उसने 800 में से सर्वाधिक 669 अंक (83.63 प्रतिशत) प्राप्त किए। रैंक-2 पर सूरत की छात्रा राधिका चौथमल बेरिवाला को 659 (82.38 प्रतिशत) अंक मिले। जयपुर के छात्र अक्षित अग्रवाल 646 अंकों के साथ मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे।
मई,2018 में हुई सीए आईपीसी परीक्षा नई और पुरानी दो अलग-अलग स्कीम में हुई। सीए-आईपीसी ओल्ड स्कीम में 1,58,173 परीक्षार्थियों में से 22,924 अलग-अलग ग्रुप में पास हुए। प्रथम ग्रुप में 5392 (10.15 प्रतिशत), द्वितीय ग्रुप में 10,861(15.05प्रतिशत) सफल रहे। दोनो ग्रुप देने वाले परीक्षार्थियों में 6296 प्रथम में तथा 22 दूसरे ग्रुप में पास हुए। देशभर से मात्र 353 (1.07 प्रतिशत) विद्यार्थी दोनों ग्रुप में चयनित हुए हैं।
सीए-आईपीसी न्यू स्कीम में 32,688 परीक्षार्थियों में से 11,413 अलग-अलग ग्रुप में पास हुए। प्रथम ग्रुप में 3026 (23.04 प्रतिशत), द्वितीय ग्रुप में 18 (4.04प्रतिशत) सफल रहे। दोनो ग्रुप देने वाले परीक्षार्थियों में 4919 प्रथम ग्रुप में तथा 15 दूसरे ग्रुप में पास हुए। 3435 (17.98 प्रतिशत) विद्यार्थी दोनों ग्रुप में चयनित हुए हैं।
आईसीएआई कोटा ब्रांच के चेयरमैन सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि सीए इंटरमिडिएट (इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस) एग्जाम में कोटा ब्रांच से जुडे़ परीक्षार्थियों को अच्छी सफलता मिली है। रिजल्ट घोषित होने के बाद तक आईसीएआई का सर्वर धीमा हो जाने से विद्यार्थी रात तक परेशान होते रहे लैकिन जैसे ही रिजल्ट देखने को मिला, उनके चेहरे खिल उठे।

(Visited 224 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!