शहर यातायात पुलिस रेपिडो टैक्सी बाइक के सहयोग से 100 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट शेयर करेगी
न्यूजवेव @ कोटा
शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार 17 जुलाई को अंटाघर चौराहे पर यातायात पुलिस एवं रेपिडो बाइक टैक्सी द्वारा आयोजित ‘हेलमेट शेयरिंग फॉर लाइफ सेविंग’ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जनअभियान से शहर में एक जान भी बचती है तो यह अच्छी पहल होगी। हेलमेट पहनने सेे दुपहिया वाहन चालक की 50 प्रतिशत सुरक्षा स्वयं हो जाती है। हेलमेट के प्रति अवेयरनेस लाना सिर्फ यातायात पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, प्रत्येक नागरिक अपने बेटे, पति या भाई को इस बात के लिये बाध्य करे कि वेे जब भी घर से वाहन लेकर निकलें तो हेलमेट अवश्य पहनें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश मील, पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ तथा आईपीएस अमृता दुहान ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर शेयरिंग अभियान का श्रीगणेश किया।
15 दिन में 7 सड़क हादसे
यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि पिछले 15 दिनों में शहर में 7 सड़क दुर्घटनओं में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुये हैं। यदि वे हेलमेट पहन लेते तो जान की जोखिम से बचाव हो सकता था। शहर यातायात पुलिस ने पहले भी निःशुल्क हेलमेट वितरित की थी लेकिन लोगों ने इसका उपयोग करने की जगह घर ले जाकर रख दी। इसलिये इस बार रेपिडो टैक्सी बाइक के सहयोग से जीवन सुरक्षा के लिये हेलमेट शेयरिंग अभियान प्रारंभ किया है। इसमें वाहनचालक के ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या आधार नंबर नोट किये जायंेगे। अगले दिन वाहन चालक नया हेलमेट पहनकर इसे पुलिस को लौटाकर जाएगा।
रेपिडो बाइक टैक्सी के डिप्टी मैनेजर प्रतीक गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को 100 हेलमेट सौंप दिये गये हैं। पुलिस द्वारा चार प्रमुख चौराहों एरोड्रम सर्किल, अंटाघर सर्किल, गोबरिया बावड़ी सर्किल तथा कुन्हाड़ी सर्किल पर दुपहिया वाहन चालकों को रोजाना निःशुल्क हेलमेट शेयर किये जाएंगे। अगले दिन वाहन चालक नया हेलमेट पहनकर इसे यातायात पुलिस को लौटायेंगें। हेलमेट शेयंिरंग अभियान से शहरवासियों को खुद की सुरक्षा के लिये स्वतः हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया जाएगा।