रिजल्ट : 9104 विद्यार्थी सीए फाइनल में एवं 15,284 सीपीटी में चयनित हुए
न्यूजवेव @ कोटा
आईसीएआई ने शुक्रवार दोपहर सीए फाइनल एग्जाम, फाउंडेशन एवं कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया।
सीए फाइनल परीक्षा,2018 की ऑल इंडिया मेरिट सूची में कोटपुतली (जयपुर) के अतुल अग्रवाल टॉपर रहे। उसे 800 में से सर्वाधिक 618 अंक (77.25 प्रतिशत) मिले। सीए इंटरमिडिएट परीक्षा आईपीसीसी में भी अतुल एआईआर-23 पर सफल हुआ था।
एआईआर-2 पर अहमदाबाद के अगम संदीपभाई दलाल को 615 अंक (76.88 प्रतिशत) मिले। एआईआर-3 पर सूरत के छात्र अनुग्रह बगारिया ने 597 अंक (74.63 प्रतिशत) अर्जित किए।
आईसीएआई कोटा ब्रांच के चेयरमैन सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि मई-जून,2018 में हुई परीक्षाओं के रिजल्ट वेबसाइट icaiexam.icai.org , caresults.icai.org, icai.nic.in पर शुुक्रवार दोपहर जारी कर दिए गए। सीए फाइनल एवं फाउंडेशन परीक्षा की ऑल इंडिया मेरिट सूची में टॉप-50 रैंक घोषित की गई।
कोटा से सीए फाइनल, फाउंडेशन व सीपीटी में विद्यार्थियों को अच्छी सफलता मिली। शहर में रेजोनेंस कॉमर्स डिवीजन, सीआईसीए, सांईनाथ कॉमर्स क्लासेस, अरूण कॉमर्स क्लासेस में सीपीटी व सीए फाइनल के विद्यार्थियों ने सफलता का जश्न मनाया।
दोनो ग्रुप का रिजल्ट 9.09 प्रतिशत
इस वर्ष सीए फाइनल ओल्ड स्कीम में 27,727 एवं नई स्कीम में 936 ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 2520 सीए स्टूडेंट्स दोनों ग्रुप में पास हुए। दोनों ग्रुप का रिजल्ट 9.09 प्रतिशत रहा। ग्रुप-1 में 3658 (13.19 प्रतिशत) एवं ग्रुप-2 में 693 (2.5 प्रतिशत) विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह 9104 विद्यार्थी सीए बन गए। मई,2018 में दोनों ग्रुप या एक ग्रुप को मिलाकर सीए फाइनल का रिजल्ट 24.8 प्रतिशत रहा, जबकि नवंबर,17 में यह रिजल्ट 22.8 प्रतिशत रहा था। मई,2018 में देशभर से 1,21,850 स्टूडेंट्स ने पुराने कोर्स से सीए फाइनल परीक्षा दी। जबकि नए कोर्स सेे 5,406 ने फाइनल परीक्षा दी।
सीपीटी का रिजल्ट 28.06 फीसदी
जून,2018 में हुए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) में 57,474 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 15,284 (28.06 प्रतिशत) विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जिसमें 8368 ब्वायज एवं 6916 गर्ल्स सफल रही।