Thursday, 13 February, 2025

IOQJS पार्ट-1 रिजल्ट में रेजोंनेंस के 13 विद्यार्थी चयनित

न्यूजवेव@ कोटा
19वे इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलिंपियाड के स्टेज-1 के आईओक्यूजेएस पार्ट-1 रिजल्ट में रेजोनेंस के 13 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता साबित की है। रेजोनेंस पीसीसीपी विभाग के प्रमुख जितेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ फिजिक्स टीचर्स व होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा जारी रिजल्ट में IOQJS के लिए कोटा क्लासरूम से 13 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन क्वालीफाई विद्यार्थियों की पार्ट-2 उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच की जाएगी। इसमें से सफल 35 विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन कम सिलेक्शन कैंप के लिए चयनित किया जाएगा। इस कैंप के बाद 35 में से श्रेष्ठ 6 विद्यार्थी फाइनल में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होनें बताया कि रेजोनेंस के पीसीसीपी डिवीजन में विद्यार्थियों को आईजेएसओ की तैयारी कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं में करवाई जाती है इसके अलावा कक्षा 5वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE), बोर्ड एवं स्कूल परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। कक्षा 5वीं से 10वीं के विद्यार्थियों के नये बैच प्रारम्भ हो रहे है। जिसके लिए आगामी 11 अप्रैल को संस्थान की और से फ्री ऑनलाईन स्कॉलरशिप टेस्ट रेजोनेट करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। रेजोनेंस के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक आर. के. वर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

(Visited 1,117 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!