जवेव@ कोटा
मंडल रेल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति (DRUCC) कोटा मंडल द्वारा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी को वर्ष 2022-23 के लिए सदस्य बनाया गया है। उनका कार्यकाल 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2023 तक रहेगा। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सचिव मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति पश्चिम मध्य रेलवे ने पत्र जारी किया।
माहेश्वरी इससे पहले 2008 से डीआरयूसीसी तथा 2014 में ZRUCC, जबलपुर तथा इसके बाद लगातार DRUCC के सदस्य रहते आये है। उन्होंने कई बार कोटावासियों और बाहरी राज्यों के कोचिंग विद्यार्थियों के हित में मांग उठाई तथा रेलवे को उपयोगी सुझाव भी दिए।
माहेश्वरी ने जेईइ्र-मेन, जेईई-एडवांस्ड, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के समय कोटा से अन्य प्रदेशों के लिये स्पेशल ट्रेन चलवाने की मांग की है। जिनको रेलवे प्रशासन ने मानते हुए विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए नई विशेष ट्रेने चलाने की घोषणा भी की, जिससे रेलवे को अतिरिक्त आय भी हो सकी। वे कोटा में कुछ सुपरफास्ट गाड़ियों के ठहराव तथा नई गाड़ियां चलवाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।