Tuesday, 23 December, 2025

एलन निदेशक बृजेश माहेश्वरी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए चुना

न्यूजवेव @ कोटा

इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) एवं इंटरनेशनल काउंसलिंग फॉर एजुकेटर (ICE) द्वारा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी का डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए चयन किया गया है। IIU के सह संस्थापक पीयूष पंडित ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बृजेश माहेश्वरी के उल्लेखनीय योगदान और स्टूडेंट्स का कॅरियर बनाने के लिए अद्वितीय प्रयासों को देखते हुए उन्हें मानद उपाधि के लिए चुना गया है। यह उपाधि उन्हें 13 मार्च 2022 को ग्लोबल एजुकेशन समिट अवार्ड-2022 एवं 5-जी अंतरराष्ट्रीय रिसर्च अवॉर्ड समारोह में नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।

पंडित ने बताया कि बृजेश माहेश्वरी सर इन दिनों विद्यार्थियों को कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में प्रतिदिन मोटिवेशनल कोटेशन एवं शॉर्ट वीडियो के माध्यम से स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर रहे हैं। वे पिछले 33 वर्षों से अनवरत स्टूडेंट्स को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के माध्यम से श्रेष्ठ शिक्षा के साथ सुविधाएं भी स्टूडेंट्स को मुहैया करवा रहे हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में एलन से जुड़कर स्टूडेंट्स डॉक्टर व इंजीनियर के रूप में कॅरियर बना रहे हैं। इस योगदान को देखते हुए ही IIU एवं ICE द्वारा यह निर्णय लिया गया है। 13 मार्च को होने वाले इस समारोह में जाने-माने बॉलीवुड कलाकारों के साथ जनप्रतिनिधि एवं दिल्ली के गणमान्य लोग शामिल होंगे।

(Visited 1,326 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!