Thursday, 29 May, 2025

रिटायर्ड ऑफिसर्स के अनुभव व ज्ञान समाज के आए काम- ओम बिरला

रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
न्यूजवेव @ कोटा 

रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह श्रीनाथपुरम, कोटा में रविवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड ऑफिसर्स के अनुभव व ज्ञान समाज के लिए मूल्यवान है और इसका उपयोग समाज हित में किया जाना चाहिए।
अध्यक्ष दिनेश जैन ने कहा कि हमारे सेवाकाल में सरकार व समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है। अब हमें उसे वापस समाज को लौटाने का समय आ गया है। हम अपने ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग समाज हित में करें। आयोजन समिति के देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता रहे। कार्यक्रम में विभिन्न कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया। महामंत्री आर.के.जैन ने आभार जताया। संचालन अजय सोरल एवं गोपाल सोनी ने किया।
कोटा टूरिज्म-विजिट कोटा-यादगार कोटा’ का विमोचन 
लोकसभा अध्यक्ष ने पुस्तक ‘‘कोटा टूरिज्म-विजिट कोटा-यादगार’ कोटा’ का विमोचन किया। यह पुस्तक रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन कोटा के मुख्य सलाहकार परमानंद गोयल द्वारा लिखित है। इस पुस्तक का उद्देश्य कोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कोटा की ऐतिहासिक, भौगोलिक, पुरातत्व तथा कलात्मक धरोहर के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना है।
वरिष्ठ कर्मचारी नेता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
लोकसभा अध्यक्ष ने समारोह में वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामकिशोर अग्रवाल एवं रमेश चंद गुप्ता को कर्मचारी हित में किए गए कार्यों के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया। उनके कार्यों ने कर्मचारी जगत में एक नई दिशा प्रदान की है और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

(Visited 128 times, 1 visits today)

Check Also

एलन टैलेंटेक्स-2026 से स्टूडेंट्स को मिलेगी 250 करोड़ की स्कॉलरशिप

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 जून तक रजिस्ट्रेशन फीस में विशेष छूट 1.25 करोड़ के कैश …

error: Content is protected !!