Monday, 13 January, 2025

एलन निदेशक बृजेश माहेश्वरी को ‘टाइम्स पावर मेन-2019’ अवार्ड से नवाजा

न्यूजवेव मुंबई
टाइम्स ग्रुप की टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक व फिजिक्स के विभागाध्यक्ष बृजेश माहेश्वरी को ‘टाइम्स पावर मेन-वेस्ट इंडिया-2019’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। 21 अगस्त को होटल सोफिटेल, मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता दिलीप ताहिल व टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम अभिनेता व कवि शैलेष लोढ़ा ने विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाली प्रमुख हस्तियों को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया।

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक बृजेश माहेश्वरी देश में हजारों आईआईटीयंस, एम्स व मेडिकल कॉलेजों में सेवारत डॉक्टर्स के प्रेरणास्त्रोत शिक्षक एवं मोटिवेटर हैं। उन्होंने पिछले 30 वर्षों में फिजिक्स शिक्षक के रूप में लाखों विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दी है। उनके पढाये हुये कई विद्यार्थी डॉक्टर या आईआईटीयन बनकर आईएएस व आईपीएस में भी चयनित हुये हैं। कुछ छात्र एमआइटी, ऑक्सफोड व हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हैं। वे हजारों कोचिंग विद्यार्थियों के बीच रोल मॉडल माने जाते हैं।


सम्मान समारोह में नीति मोहन, आयुष्मान खुराना, रेमो डिसूजा सहित कई अन्य सेलिब्रिटी को भी विशिष्ट योगदान के लिये टाइम्स पावर मैन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

(Visited 514 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!