Monday, 13 January, 2025

NEET स्टेट काउंसलिंग मोप अप राउंड में 12,717 को मौका

पहले स्टेट कॉउंसलिंग की पात्रता सूची में थे 8,092 विद्यार्थी

न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर के दिशानिर्देश पर माप अप राउंड के पुनः आयोजन हेतु राजस्थान मेडिकल काउंसलिंग बोर्ड ने संशोधित पात्रता सूची जारी कर दी है। करिअर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि अब पात्रता सूची में कुल 12,717 विद्यार्थी शामिल है। इससे पहले 11 एवं 12 अगस्त को पात्रता सूची में मात्र 8,092 विद्यार्थी शामिल थे।पात्र विद्यार्थियों की संख्या में 60% वृद्धि उच्च न्यायालय के आदेश से हुई है। न्यायालय के आदेशानुसार पुनः आयोजित माप अप राउंड में अपग्रेडेशन एवं अपवर्ड मूवमेंट को भी शामिल किया गया है जिसके कारण विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

राजस्थान के 11,210 मोप अप राउंड में

राजस्थान राज्य मेडिकल काउंसलिंग बोर्ड द्वारा जारी पात्रता सूची में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव सामने आये हैं। कुल 12,717 क्वालीफाई विद्यार्थियों में से 11,210 विद्यार्थी राजस्थान से है जबकि 1507 अन्य राज्यों से हैं। यदि राजस्थान के विद्यार्थियों को सीट आवंटन के बाद भो कुछ सीटें रिक्त रह जाती है तो उन सीटों का आवंटन अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को किया जाएगा। पात्रता सूची में 6608 पुरुष तथा 6108 महिला विद्यार्थियों के साथ ही एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है।

नकद एवं चेक से जमा कराए टोकन फीस

काउंसलिंग बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोट के अनुसार, विद्यार्थी टोकन फीस रु 10,000 नकद या चेक के रूप में जमा करा सकते हैं किंतु प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए ₹5,00,000 का चेक देना होगा। अब डिमांड ड्राफ्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

उपलब्ध सीटें कम हुई

मेडिकल काउंसलिंग बोर्ड द्वारा 22 अगस्त की देर रात जारी सीट मैट्रिक्स में पहले की अपेक्षा आंशिक परिवर्तन किया गया है। पहले सीट मैट्रिक्स के अनुसार माप अप राउंड के लिए 386 सीटें थीं। जबकि इस समय सीटों की संख्या 377 है। पूर्व में मैनेजमेंट सीटें 213 थी जो घटाकर 211 कर दी गई है। इसी तरह, एनआरआई सीटें भी 106 के स्थान पर 103 रह गई है।

27 अगस्त शाम 6 बजे तक करें ज्वाइन

सीट आवंटित होने वाले विद्यार्थी 24 अगस्त से 27 अगस्त के मध्य आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करेंगे। तय समय सीमा में रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग होने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। 27 अगस्त शाम 6 बजे तक आवंटित मेडिकल संस्थान में जॉइनिंग एवं रिपोर्टिंग की जा सकती है।

(Visited 221 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!