न्यूजवेव@कोटा
देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स-यूजी, 2018 के तीसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे मंगलवार रात घोषित कर दिए गए।
देश मैं प्रतिष्ठित 9 एम्स संस्थानों में भारतीय छात्रों के लिए एमबीबीएस की 800 सीटें हैं। तीसरे राउंड के अनुसार, सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को रैंक-1353 तक, ओबीसी विद्यार्थी को रैंक-2212 तक एवं एससी वर्ग के विद्यार्थियों को रैंक-14510 तक तथा एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को रैंक-24045 तक सीटें आवंटित की गई।
सभी सफल विद्यार्थियों को 6 अगस्त सायं 5ः00 तक आवंटित कॉलेज में संबंधित दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। कॅरिअर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया की जिन विद्यार्थियों को काउंसलिंग के तीसरे राउंड में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है, उनके लिए काउंसलिंग में अंतिम ओपन राउंड अभी उपलब्ध है। एम्स काउंसलिंग के ओपन राउंड में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 अगस्त से प्रारंभ होगी।
एम्स काउंसलिंग में तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी
(Visited 243 times, 1 visits today)