लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में ली बैठक
न्यूजवेव @कोटा
देशभर में पहचान बना चुका कोटा का दशहरा मेला इस वर्ष और अधिक भव्य और आकर्षक स्वरूप में आयोजित होगा। गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मेले की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक ली। इस दौरान संयुक्त सचिव लोकसभा गौरव गोयल, ओएसडी राजेश गोयल, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, अतिरिक्त मेला अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता महेश गोयल, अधिशाषी अभियंता सचिन यादव और सहायक अभियंता भुवनेश नावरिया उपस्थित रहे।
राम बारात बनेगी खास आकर्षण-
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान लक्ष्मीनारायण जी सवारी एवं रावण दहन सहित सम्पूर्ण आयोजन को पिछले वर्ष से अधिक भव्य बनाना है। राम बारात जुलूस में अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए 5,000 बच्चों को राम, लक्ष्मण और सीता की वेशभूषा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जुलूस मार्ग पर सुंदर प्रवेश द्वार और चार प्रमुख स्थानों पर भव्य झांकियां लगाई जाएंगी। रामलीला मंचन स्थल पर पहुंचने पर 5,100 दीपों से श्रीराम की आरती होगी।
फूड स्टॉल और झूलों का आकर्षण-
दशहरा मैदान फेज-2 में पैगोडा शैली में कम से कम 450 फूड स्टॉल लगाने की योजना है, जिनमें दिल्ली, वाराणसी, आगरा जैसे शहरों के मशहूर व्यंजन मिलेंगे। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग मंच और बड़े झूले भी लगेंगे।
रोशनी से नहाएगा शहर-
मेला परिसर और शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष विद्युत सजावट होगी। नगर निगम भवन को आरजीबी लाइट्स से सजाया जाएगा और अन्य प्रमुख स्थलों पर भी रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। सजावट का कार्य देश की अग्रणी इवेंट कंपनियों को सौंपा जाएगा।
समय पर पूरे हों विकास कार्य-
लोकसभा अध्यक्ष ने दशहरा मैदान परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे निर्माण व विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की विद्युत व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया।