आर बी ज्वैलर्स के प्रोग्राम में लोगोंं ने लगाए ठहाके
न्यूजवेव @ कोटा
रमेश चंद विनोद कुमार ज्वैलर्स ‘‘आर वी ज्वैलर्स’’ द्वारा आयोजित कस्टमर मीट में टीवी सेलिब्रिटी सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी ने रविवार को मल्टिमेटल के पास स्थित पांडाल में जमकर रंग जमाया। गुत्थी की अदाओं ने जहां लोगों को आकर्षित किया वहीं उन्होंने अपने अनूठे अंदाज से उपस्थित जन समूह को गुदगुदाया। आरवी ज्वैलर के दो वर्ष पूर्ण होने पर इस आयोजन में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। गुत्थी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को हंसाया और आरवी ज्वेलर्स की विशेषताओं को लोगों के बीच रखा। गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में डॉ. गुलाटी और गुत्थी के रोल में आकर हिट हुए। उसके बाद कपिल शर्मा से विवाद के बाद उन्होंने कई जगह कार्य किया और फिल्मों में भी नजर आए जिसमें गजनी, फैमली, भगत सिंह, गब्बर इज बेक, बागी शामिल है। इसके साथ ही नाटक फुल टेंशन, जसपाल भट्टी, प्रोफेसर मनी प्लांट, पांचवी फेल, गुटुर गूं सहित कई सीरियल में भी दिखाई दिए। कार्यक्रम के आरवी ज्वैलर्स के सभी कस्टमर के साथ वह लोग उपस्थित रहे जो व्यापारिक रूप से जुडे हुए हैं।
विनोद कुमार जैन ने बताया कि आरवी ज्वैलर्स के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं बेहतरीन कस्टमर से सुझाव भी लिए गए। इस दौरान लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। राजेन्द्र अग्रवाल मल्टिमेटल ने कहा कि गुणवत्ता के साथ एक पारीवारिक माहौल आरवी ज्वैलर पर मिलता है। देश दुनिया की सभी डिजाइन के साथ ग्राहकों का भरोसा सदा ही यहां बना रहेगा। डॉ. गिरी ने कहा कि हम सालों से इस संस्थान से जुडे हुए हैं लेकिन कभी भी कोई शिकायत नहीं आई है। पूर्ण सुविधायुक्त के साथ विश्वसनीय संस्थान है। कई महिलाओं ने भी अपने विचारों में कहा कि जो वैरायटी बडेÞ शहरों में देखने को मिलती है वह कोटा में आरवी ज्वैलर्स पर देखी जा सकती है। गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अधिकृत हॉल मार्क के साथ यहां सोने चांदी व हीरे जवाहरात का कार्य की गुणवत्ता बेहतरीन है। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर लुल्फ उठाया। इस अवसर पर शहर की प्रमुख हस्तियां मौजूद रही।