Friday, 4 October, 2024

 129वें राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा में राजसी वैभव से निकलेगी राम बारात

भव्य शोभायात्रा में 111 सैनिक, 20 सेवक सूर्य ध्वज लेकर चलेंगे
न्यूजवेव @ कोटा

नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रीय मेला दशहरा-2022 में चल रही रामलीला में शुक्रवार को राजसी ठाठबाट के साथ श्रीराम बारात निकाली जाएगी। राम बारात की शोभायात्रा शाम 5 बजे सूरजपोल गेट से प्रारंभ होगी। यहां से कैथूनीपोल होते हुए टिपटा, गढ़ पैलेस, किशोरपुरा से दशहरा मैदान पहुंचेगी।
राम बारात में 111 सैनिकों की टुकड़ी, राजसी वेशभूषा पहने हाथों में भाले लेकर और सिर पर राजशाही पगड़ी धारण करके आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसमें 31 सैनिक घोड़ों पर सवार और 60 पैदल सैनिक भाला लेकर चलेंगे। उनके आगे 20 सेवक हाथ में सूर्य ध्वज लिए चलेंगे। राम बारात में 40 महिला- पुरुषों का समूह घूमर नृत्य करते हुये राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरेगा।
दशहरा मेला-2022 में राम बारात प्रभारी ने बताया कि शोभायात्रा में 15 झांकियां सामाजिक संदेश देते हुए चलेगी। जबकि 4 लाइव झांकियां भी होंगी। 5 घोड़ा बग्घी, 1 हाथी, 15 ऊँट, 2 ऊँटगाड़ी शोभायात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि 20 कलाकारों के 2 दल कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। झालावाड़ के प्रसिद्ध बिन्दौरी नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी। राजस्थानी लोक कला को प्रस्तुत करते 30 कलाकारों के दो दल भी साथ रहेंगे। साथ ही, 50 लोक कलाकार कजरी नृत्य और चकरी नृत्य से राजस्थानी आभा बिखेरेंगे। इसके अलावा 24 डांडिया मंडलियां, नगाड़े, 20 ढोल ताशे भी मौजूद रहेंगे। राजसी वैभव और सैन्य दलबल का परिचय कराता पुलिस बैंड होगा। मशक बैंड भी मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए चलेगा। इस तरह दशहरा मेला अपने पारंपरिक अंदाज में दिखाई देगा।

(Visited 604 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में श्रीनाथजी की चरण चौकी मंदिर को बम से उडाने की धमकी

श्रीनाथजी भंडार, कोटा के अधीन सेवारत पुजारी ने कैथून थाने में मुकदमा दर्ज कर सुरक्षा …

error: Content is protected !!