Friday, 11 October, 2024

1 अक्टूबर विश्व वृद्ध दिवस पर कोटा में स्वास्थ्य परिचर्चा

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं आईएमए वुमन डॉक्टर्स विंग द्वारा राजकीय वृद्धाश्रम में हैल्थ चेकअप व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
न्यूजवेव@ कोटा
गवर्नमेंट मेडिकल कालेज कोटा के वरिष्ठ नागरिक विभाग एवं आई.एम.ए. वुमन डॉक्टर्स विंग कोटा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वृद्धाश्रम, स्वामी विवेकानन्द नगर कोटा पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन प्रात 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज कोटा में वरिष्ठ नागरिक विभाग की एचओडी वरिष्ठ आचार्य डॉ मीनाक्षी शारदा ने बताया कि 1 अक्टूबर को राजकीय वृद्धाश्रम, स्वामी विवेकानन्द नगर में वरिष्ठजन हेतु विभाग का पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड टेस्ट सुविधा सहित स्वास्थ्य परिचर्चा भी आयोजित की जायेगी। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय सरदाना वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ बने रहने की जानकारी देंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे बुजुर्ग
आई.एम.ए. वूमन विंग कोटा की अध्यक्ष वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ अलका माथुर ने बताया कि इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ जनों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें वे अपनी रूचि के अनुसार भाग ले सकेंगे। बुजुर्गों के लिये एक सेल्फी कॉर्नर भी रहेगा जहां वे अपनी फोटो खिंचवाकर उसे तुरंत निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।
आई.एम.ए.वुमन विंग कोटा की सचिव डॉ.सुचित्रा मौर्य के अनुसार, समापन समारोह में डॉ. आर.पी.मीना अधीक्षक, न्यू मेडिकल कालेज हॉस्पिटल कोटा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के शहर की अन्य संस्थाओं जागृति मंदिर समिति, करणी नगर विकास समिति, दिव्य दर्शन संस्थान एवम पेंशनर विभाग के सदस्य एवं अन्य वृद्धाश्रम के नागरिक भी भाग लेंगे। समारोह के अंत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रंगलाल मेहता द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।

(Visited 356 times, 1 visits today)

Check Also

सुसाइड रोकने के लिए कोटा मॉडल युवाओं को नई दिशा देगा

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर हुई ‘‘मैं भी रखवाला‘‘ परिचर्चा न्यूजवेव @ कोटा विश्व आत्महत्या …

error: Content is protected !!