Friday, 11 October, 2024

सीपीयू कोटा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर 109 यूनिट रक्तदान

स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवा वितरण के साथ थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए किया रक्तदान
न्यूजवेव@ कोटा
करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कॉलेज द्वारा विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर एवं निशुल्क औषधि वितरण शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकारी उपभोक्ता भंडार कोटा के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला एवं कॅरिअर पॉइंट संस्थान के निदेशक ओम माहेश्वरी मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि रक्तदान ही जीवनदान है। आम जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एक उपयोगी व स्वास्थ्य जागरूकता का पुण्य कार्य है। निदेशक ओम माहेश्वरी ने कहा कि समाज में आमजन की सेवा के लिए करियर पॉइंट हमेशा अग्रसर रहता है।
शिविर में डॉ. के आर मेहता, डॉ. नरेश मेवाडा, डॉ. अंकित चौधरी, डॉ.डी आर मीणा, डॉ.नृपराज गोचर ,डॉ. अटल बिहारी, डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉ. फाल्गुनी गुप्ता, आरोग्य ब्लड सेंटर व कोटा आई हॉस्पिटल से डॉ. पुष्पलता सिंह, विपिन प्रजापति और अमित शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में यूनिवर्सिटी से विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में देवेंद्र चौधरी, हर्षित सोनी, प्रियांशु गौतम, अनुभव गर्ग, अभिषेक तिवारी, दिवेश नागर, एकता, भुवनेश, उमेश, ऋषभ , फराज, वैभव आदि सदस्य मौजूद रहे ।
स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन एम के गुप्ता ने बताया कि फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के 300 से अधिक लोगों ने सेवाओ का लाभ उठाया व 109 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में फार्मेसी शिक्षक अभिषेक नागर, चेतन कुमार दुबे, हर्षिता जैन, नितिन नामा, सौरभ चतुर्वेदी,राहुल, साक्षी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

(Visited 216 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 20,721 घुमंतू परिवारों को मिले आवासीय पट्टे

न्यूजवेव @जयपुर राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु …

error: Content is protected !!