कोटा में मुस्लिम रक्तवीरों ने दिखाया रक्तदान उत्साह
न्यूजवेव@ कोटा
कोटा सम्भाग के सबसे बड़े एमबीएस ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की कमी को देखते हुये रक्तदाता समूह द्वारा रविवार को श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदाता समूह के सक्रिय सदस्य व रक्तवीर जुबेर खान सोनू ने बताया कि एक दिन पहले क्षेत्र के नागरिकों से मोबाइल के जरिये अपील करने पर शिविर में 51 मुस्लिम युवाओं ने उत्साह से सरकारी ब्लड बैंक के लिए स्वेच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान करते हुए मानवता के हित में जरूरतमंद रोगियों को तत्काल मदद करने का जज्बा दिखाया। युवतियां भी रक्त देने के लिए आगे आई।
शिविर मे झालावाड से रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता,अनिल शर्मा, सुरेश वर्मा, दिलशाद हुसैन, सचिन वर्मा, विजय लोधा, नितेश सेन,अज्जू सहित कई युवा रक्तवीर मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि कोटा के सरकारी ब्लड बैंक को जब भी आवश्यकता होगी, रक्तदाता समूह कोटा के सदस्य थेलिसिमिया बच्चों सहित अस्पताल में भर्ती गरीब रोगियों की मदद के लिए शहर में तत्काल रक्तदान शिविर आयोजित कर किसी मरीज को रक्त की कमी नही होने देंगे।