Wednesday, 16 April, 2025

लघु उद्योगों में भारत आज भी नंबर-1 : श्री प्रकाश चंद

लघु उद्योग भारती, भवानीमंडी की कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
न्यूजवेव @ भवानीमंडी/कोटा

लघु उद्योग भारती की भवानीमंडी इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद ने संरक्षक कमल सुरेका, नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद बिडला, उपाध्यक्ष विनय महेश्वरी एवं गोविन्द गुप्ता, सचिव अरुण गर्ग, कोषाध्यक्ष सीए प्रकाश गुप्ता सहित 29 सदस्यों को शपथ दिलाई।


इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का औद्योगिक इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। मुगल काल के पहले भी भारत औद्योगिक क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी रहा। युद्ध में काम आने वाले हथियारों का निर्माण, कपड़ा, आभूषण व रोजमर्रा की वस्तुओं का श्रेष्ठ उत्पादन भारत करता आ रहा है। आजादी से पूर्व ढाका की मलमल हो या सूती कपड़ा दुनिया में इनकी कोई सानी नहीं रही।
असंगठित होने से लघु उद्योगों की समस्यायें बढ़ी


उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी ने पुरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया जब भारत ने समूचे विश्व को जीवनरक्षक दवाइयों के साथ स्वदेशी टीका निर्यात कर विशेष योगदान दिया। उन्होंने बताया कि आज भी भारत लघु उद्योग व कृषि उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में नंबर वन है। हालांकि लघु उद्योग क्षेत्र असंगठित होने से इसमें आने वाली बाधाओं से निपटने में उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं के लाभ से भी उद्यमी वंचित रह जाते हैं इसीलिए उद्यमियों को संगठित होकर अपनी बात राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की आवश्यकता है और यही इस संस्था का मूल उद्देश्य है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय महामंत्री घनश्याम ओझा ने लघु उद्योग भारती के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड से भवानीमंडी को  जोडा जाये
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने स्वागतभाषण में कहा कि भवानीमंडी, झालावाड़ जिले का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है इसीलिए इसके पास से गुजर रहे एक्सप्रेस हाईवे को लिंक रोड के माध्यम से भवानीमंडी से जोडा जाये। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रांतीय महासचिव पवन गोयल, एचएम वशिष्ठ, जेके अरोड़ा ,कैलाश बोहरा एवं प्रीतपाल सिंह, गोविंदराम मित्तल रहे।
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, गोविंद भराड़िया, जसविंदर सिंह होरा, परमजीत सिंह, प्रदीप जैन, हीरालाल विजावत ,ओमप्रकाश शर्मा, दीपक सोनी, गिरीश सोमानी, नितिन मंगल, मनीष गुप्ता, चेतराज गहलोत, बलवंत नगर, सीए प्रफुल्ल गुप्ता, सीए महक गुप्ता, सुमित लड्ढा ,मनोज अग्रवाल ,प्रमोद नागोरी, राजेंद्र जायसवाल, यश गुप्ता ,सौरभ बंसल, सुमित छाबड़ा व कोटा इकाई के अध्यक्ष सीए महेश गुप्ता, झालावाड़ इकाई के अध्यक्ष पुखराज जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन सीए प्रकाश गुप्ता ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद बिरला ने सबका आभार जताया।

(Visited 478 times, 1 visits today)

Check Also

नगवा की माटी जो लालों के खून से इतिहास लिखती है

अमर शहीद मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस 8 अप्रैल: एक नेत्र चिकित्सक की नजर से …

error: Content is protected !!