Thursday, 12 December, 2024

सीए महेश गुप्ता लघु उद्योग भारती कोटा के अध्यक्ष निर्वाचित

न्यूजवेव @ कोटा

लघु उद्योग भारती कोटा इकाई की बैठक में गुरूवार को सर्वसम्मति से आगामी दो वर्षों के लिए सीए महेश गुप्ता अध्यक्ष, आशुतोष जैन सचिव एवं संदीप जंागीड़ कोषाध्यक्ष चुने गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप औद्योगिक नगरी कोटा में लघु उद्योगों का सम्पूर्ण विकास एवं औद्योगिक समस्याओं का निराकरण करवाना मुख्य उद्देश्य रहेगा।

बैठक में वरिष्ठ उद्यमी गोविंद राम मित्तल, कीर्ति जैन, विपिन सूद, राजेंद्र जैन, यशपाल भाटिया, रवि खंडेलवाल, के.पी.सिंह, अनीश बिरला, मनीष बंसल, नितिन अग्रवाल सहित कई लघु उद्यमियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गोविंद राम मित्तल एवं कीर्ति जैन ने लघु उद्योग भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहें विकास कार्यों की जानकारी दी। उद्यमी मनोज राठी एवं पूर्व सचिव अमित सिंघल ने नयी कार्यकारिणी का पुष्पाहार से अभिनंदन किया। उन्होंने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों की ब्यौरा दिया और कोटा के सभी लघु उद्यमियों से एकजुट रहने का आव्हान किया।

(Visited 438 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!