Thursday, 12 December, 2024

कोटा के जगपुरा में सुधा मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, 150 MBBS सीटों पर मिलेगे प्रवेश

न्यूजवेव @ कोटा।

राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कोटा के उम्मेदपुरा, जगपुरा में सुधा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अनिवार्यता प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। यह कॉलेज राजस्थान यूनीवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, जयपुर से सम्बद्ध रहेगा।
उपसचिव अशोक कुमार सोनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह सर्टिफिकेट 330 बेड अस्पताल के लिए 2 वर्ष एवं 150 एमबीबीएस सीटों के लिए अगले तीन अकादमिक वर्ष तक वैध रहेगा।
*28 मेडिकल कालेजों मे 4880 एमबीबीएस सीटें-
वर्तमान में राज्य में कुल 28 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमे 6 सरकारी, 13 अर्ध सरकारी एवं 9 प्राइवेट हैं। जिनमे एमबीबीएस की कुल 4880 सीटें हैं। इसमें से 1650 सीटें गवर्नमेंट कॉलेज में, 1650 प्राइवेट में और 1580 अधीनस्थ आरजेएमएस कॉलेजों में हैं।
*प्रदेश में 1711 पर एक चिकित्सक-
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में 1711 जनसंख्या पर एक चिकित्सक है। जबकि नियमानुसार, 1000 की आबादी पर एक चिकित्सक होना चाहिए। राज्य में चिकित्सको की कमी दूर करने के लिए नए मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता से मंजूरी दी जा रही है।
*डॉक्टर्स के 2405 पद खाली-
प्रदेश में इस समय कुल 39160 चिकित्सक पंजीकृत हैं, जिसमे 15,660 सरकारी अस्पतालों में नियुक्त हैं। वर्तमान में राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के कुल 2405 पद रिक्त पड़े हैं। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खुलने से जल्द ही यह कमी दूर हो पायेगी।
कोटा के मेडिकल स्टूडेंट्स को फ़ायदा-

एजुकेशन सिटी कोटा में प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी के लिए आते हैं। इस वर्ष कोटा में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के साथ ही निजी क्षेत्र में एक ओर मेडिकल कॉलेज खुल जाने से कोचिंग स्टूडेंट्स को एमबीबीएस के लिए 150 सीटों पर अधिक प्रवेश मिल सकेंगे।

(Visited 1,577 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!